नई दिल्ली: स्वर्ण पदक विजेता इस वीडियो में एक बुजुर्ग फैन के पैर छूते देखा जा सकता है. सोशल माडिया पर जमकर तारीफ कर रहा है, इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने इस वीडियो को दो से तीन बार रिपीट करके देख रहा है.
नीरज चोपड़ा एक के बाद एक कार्यक्रम में देश को महान कर रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन ने एक महीने में दूसरी बार स्टॉकहोम डायमंड लीग में अपना रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि उन्होंने जून में फिनलैंड में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा था. इतनी तारीफों के बाद भी एथलीट सबसे विनम्र इंसान है और किसी दूसरे व्यक्ति से भी मधुर अवाज में अपनी बात रखते है, उनके प्रमाण इस वीडियो में देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्वर्ण पदक विजेता को एक बुजुर्ग फैन के पैर छूते देखा जा सकता है.
जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. एक छोटी क्लिप में, एथलीट को स्टॉकहोम में अपने फैंस के झुंड के साथ बातचीत करते और तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा जा सकता है. जाने से पहले उन्होंने एक बुजुर्ग फैन के पैर छुए और एक फैन को यह कहते हुए भी सुना गया कि “सो डाउन टू अर्थ”.
So down to earth this person @Neeraj_chopra1 ❣️Took blessing from an elderly fan. That speaks volumes. Love you ❤️ pic.twitter.com/jjo9OxHABt
— Your ❤️ (@ijnani) June 30, 2022
नीरज के इस हावभाव ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल छू रहा है और कमेंट सेक्शन में उन्हें एक विनम्र व्यक्ति कहा है, एक यूजर ने लिखा कि “इतना विनम्र इंसान”, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कहा कि “सम्मान”, इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफ कर रहा है.
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड