नई दिल्ली : प्रकृति कई तरह के रहस्यों से भरी हुई है. कई तरह के रहस्यों का पता अभी भी इंसान नहीं लगा पाया है. कई बार तो कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें देख कर वैज्ञानिक भी अपना सिर पकड़ लेते हैं. हाल ही में चिली देश में एक रहस्यमयी सिंक होल देखा गया. यह सोमवार को देश के उत्तर में एक खनन क्षेत्र में दिखाई दिया. जहां इसका व्यास लगभग 25 मीटर (82 फीट) है जिसकी अब जांच की जा रही है.
चिली देश की मीडिया ने रहस्यमयी गड्ढे से जुड़ी कई हवाई तस्वीरें साझा की हैं. यह सिंक होल राजधानी सैंटियागो के उत्तर में लगभग 665 किलोमीटर (413 मील) उत्तर में एक कैनेडियन लुंडिन खनन माइनिंग कॉपर माइन (Canadian Lundin Mining Copper Mine) द्वारा संचालित भूमि पर स्थित है. इस एजेंसी के निदेशक डेविड मोंटेनेग्रो ने कहा कि नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग (सर्नेजोमिन) को शनिवार को इस सिंकहोल की जानकारी मिली जिसने क्षेत्र में विशेषज्ञ कर्मियों को भेजा है.
इस सिंक होल होल को लेकर डायरेक्टर डेविड मोंटेनेग्रो का कहना है, ‘वहां काफी गहराई है, यह गड्ढा लगभग 200 मीटर (656 फीट) नीचे तक है. हालांकि विशेष कर्मियों की जो टीम वहां पहुंची है उन्हें अब तक वहाँ कुछ नहीं मिला है, लेकिन वहाँ बहुत सारा पानी देखा गया है.’ बता दें कि चिली दुनिया में सबसे बड़ा तांबा उत्पादक देश है, जो वैश्विक आपूर्ति का एक चौथाई तांबा उत्पाद करना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गड्ढे से निकटतम घर 600 मीटर (1,969 फीट) से अधिक दूर है, जबकि कोई भी आबादी वाला क्षेत्र एक किलोमीटर दूर है. क्षेत्रीय मेयर क्रिस्टियन ज़ुनिगा की मानें तो ये सिंकहोल अनप्रिडिक्टेबल था. उन्होंने कहा, ‘हम पूछते हैं कि कारण स्पष्ट किया जाए. क्या पतन खनन गतिविधि का उत्पाद है या कुछ और?’फिलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…