• होम
  • Viral
  • हिंदुस्तान मां थोड़ी है…,भारत माता की जय न बोलने पर अड़ गया मुस्लिम, हिंदुओं ने खड़े-खड़े दिमाग सही कर दिया

हिंदुस्तान मां थोड़ी है…,भारत माता की जय न बोलने पर अड़ गया मुस्लिम, हिंदुओं ने खड़े-खड़े दिमाग सही कर दिया

Social Media Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हमारा खून खौल सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति कह रहा है कि हम भारत माता की जय नहीं कह सकते।

Bharat Mata
  • January 31, 2025 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हमारा खून खौल उठता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुल्क मां नहीं है

वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति कह रहा है कि हम भारत माता की जय नहीं कह सकते। इसके पीछे एक वजह है। आप पहले डिसाइड कीजिये भारत माता क्या है? भारत माता ये मुल्क है या फिर वो जो मूर्ति रखी गई है वो है। मुस्लिम व्यक्ति ने आगे कहा कि हम अपने मुल्क से मोहब्बत करते हैं लेकिन यह देश हमारी मां नहीं है। आप हम पर चीजें नहीं थोप सकते। मुल्क के लिए वफादार रहेंगे लेकिन उसे मां नहीं कहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuraish Khan (@kuraish_reacts)

कौन हैं भारत माता ?

मुस्लिम व्यक्ति की दलीले सुनकर वहां मौजूद एक व्यक्ति बोल पड़ा कि मैं आपको बताता हूं कि भारत माता क्या है? व्यक्ति कह रहा है कि आप 9 महीने जिसके पेट में रहते हो उसे मां कहते हो फिर भारत माता तो वो है, जिसके ऊपर आप पूरी उम्र रहते हो। उसकी नदियों में बहते पानी से अपनी प्यास बुझाते हो। इसके कहते से आपको अन्न मिलता है। इसके फल-फूल खाकर रहते हो। इसलिए यह मां तो है। हम इसे भारत माता कहते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि देश मां है, इससे इंकार नहीं कर सकते।

 

 

महाकुंभ में मची भगदड़ तो मस्जिद-मजार खोलकर बैठ गए मुस्लिम, रात भर हिंदुओं के लिए चलाया भंडारा, गदगद हुए योगी

धू धूकर जल उठी महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी, मच गई अफरा तफरी