Inkhabar logo
Google News
मम्मी जी ने वैलेंटाइन डे का उतारा भूत- रंगे हाथों पकड़ कर दे चप्पल!

मम्मी जी ने वैलेंटाइन डे का उतारा भूत- रंगे हाथों पकड़ कर दे चप्पल!

नई दिल्ली: फरवरी का महीना आते ही लड़के और लड़कियों में एक अलग तरह की आशिक़ी देखने को मिलती है। इस आशिक़ी के पीछे की वजह होती है वैलेंटाइन डे (Valentine Day). आपको बता दें, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का मिलना-जुलना और घूमना-फिरना शुरू हो जाता है। इस पूरे वीक में हर दिन का अलग-अलग प्लान होता है। यही नहीं, जो लोग सिंगल होते हैं वो भी अपने लवर की खोज में निकल पड़ते हैं। आजकल के स्कूल में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियाँ भी पढ़ाई से ज्यादा प्यार पर ध्यान देने लगे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी हँस रहे हैं।

 

निब्बा-निब्बी को मम्मी जी ने पकड़ा

आपको बता दें, ये वीडियो स्कूल के एक लड़के और लड़की का बताया जा रहा है, जो घर की छत पर छुप-छुप कर मिल रहे थे, लेकिन तभी वहाँ पर लड़की की माँ आ गई और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। अपनी गर्लफ्रेंड की माँ से डरकर आशिक़ कहीं छिप गया। लेकिन आखिरकर माँ ने उसे ढूँढ ही निकाला। बस फिर क्या था पहले मम्मी जी ने लड़के के सिर से प्यार का भूत उतार दिया। पहले तो मम्मी जी ने उस लड़के के कान पर दो-तीन चाँटे जड़ दिए और फिर अपनी चप्पल उतार कर उस आशिक़ की मरम्मत कर डाली।

Chalo #KissDay ke rujhaan aane lage hai ??
pic.twitter.com/hXyhOtlUEo

— AB De Villager (@amolbachhav93) February 13, 2023

माँ जी ने ताबड़तोड़ चप्पल बरसाए

मामला यही नहीं थमा… फिर आई बेटी की बारी। गुस्साई माँ जी ने जमकर चप्पलों से अपनी बेटी की भी खातिरदारी की और इश्क़ का सारा भूत उतार दिया। 34 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया और अलग-अलग रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा कि ”वेलेंटाइन डे पर भी इस तरह की पोस्ट भी तो आनी चाहिए” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ”ये तो यही सही इलाज है। ”

 

मुरादाबाद में मना ऐसा वैलेंटाइन

वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी वैलेंटाइन डे को लेकर सख्त रवैया देखने को मिला। इसी कड़ी में आज यूपी के मुरादाबाद में बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे के विरोध में रैली निकाली। करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर स्वर होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पार्कों में धावा बोल दिया। उन्होंने यहाँ प्यार करने वाले जोड़ों को पकड़ा और फिर उनकी कलाई पर राखी बँधवाई। यही नहीं, इसके बाद में प्यार में डूबे जोड़ों का वीडियो भी बनाया।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Tags

valentine's dayvalentine's day cakevalentine's day dancevalentine's day datevalentine's day dessertvalentine's day dinner ideasvalentine's day diy giftsvalentine's day dressvalentine's day giftsvalentine's day jessica albavalentine's day linkin park livevalentine's day movievalentine's day outfitvalentine's day taylor swift
विज्ञापन