नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से जो वीडियो सामने आया है वो कानून और प्रशासन दोनों की इज़्ज़त की धज्जियां उड़ाने वाला है. इस वीडियो में कांग्रेस के विधायक सुनील सराफ को देखा जा सकता है जो नए साल का जश्न मना रहे हैं. जश्न मनाने में तो किसी बात की बुराई नहीं है ;लेकिन इस दौरान जो हुआ उसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल वीडियो में कांग्रेस विधायक नए साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान पीछे ‘मैं हूं डॉन’ गाना बज रहा है. गाने पर नेताजी खूब जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वो इतने जोश में आ गए कि उन्होंने अपनी जेब से रिवाल्वर निकालकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद भी वह नहीं रुके और वैसे ही डांस करते रहे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग तेजी से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार ये वीडियो 31 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है. जहां विधायक अपने गृह कस्बे कोतमा में नज़र आ रहे हैं. इस दौरान विधायक जी आयोजित नए साल के जश्न में पहुंचे थे और वहीं हवाई फायर भी कर दी. वीडियो सामने आने के बाद विधायक जी की मुसीबतें भी बढ़ गई जहां पुलिस ने बिना किसी देरी के कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि सुनील सराफ कोतमा काफी विवादित विधायकों में गिने जाते हैं. उनका विवादों से पुराना नाता रहा हैं. पिछले महीने भी उनके खिलाफ महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था. उनपर आरोप था कि उन्होंने बर्थ पर यात्रा करते समय शराब के नशे में महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…