October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Michael Clarke : ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान को सरेआम गर्लफ्रेंड ने पीटा, Video
Michael Clarke : ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान को सरेआम गर्लफ्रेंड ने पीटा, Video

Michael Clarke : ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान को सरेआम गर्लफ्रेंड ने पीटा, Video

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : January 19, 2023, 7:12 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप चैम्पियन कप्तान माइकल क्लार्क की निजी जिंदगी में एक बार फिर से भूचाल आया है. दरअसल उनकी प्रेमिका जेड यारब्रॉज ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड उनपर थप्पड़ों की बरसात कर रही है. इस वीडियो के अंत में क्लार्क जेड यारब्रॉज की बहन जैस्मीन को मुक्का मारते हैं. डेली टेलीग्राफ ने क्लार्क और जेड यारब्रॉज की झड़प वाले इस वीडियो को शेयर किया है.

वायरल वीडियो में क्या?

वीडियो की बात करें तो इसमें माइकल क्लार्क शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वीडियो में क्लार्क को भी सूना जा रहा है जो अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं. इस दौरान क्लार्क को अपनी बेटी की कसम खाते हुए भी सूना जा सकता है. वह कहते हैं, ‘मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं.’ ख़बरों की मानें तो माइकल क्लार्क अपनी प्रेमिका, यारब्रॉज की बहन जैस्मीन और उसके पति कार्ल स्टेफनोविक के साथ वेकेशन पर गए थे. जानकारी के अनुसार ये चारों अपने दोस्त के साथ डिनर पर थे इस दौरान ये विवाद हुआ. गौरतलब है कि यारब्रॉज की बहन जैस्मीन भी ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टीवी होस्ट हैं और काफी मशहूर हैं.

निजी जिंदगी में उथल-पुथल

सबसे पहले विश्व कप जिताने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान का नाम मॉडल लारा बिंगल के साथ जुड़ा था. साल 2007 में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी जहां साल 2010 में बिंगल और पूर्व कप्तान की शावर वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस तस्वीर के लीक होने के बाद से उनके जीवन में और भी उथल-पुथल शुरू हुई. साल 2010 में वह इन्हीं विवादों के बाद बिंगल से अलग हो गए. इसके दो साल बाद ही उन्होंने काइली बोल्डी से शादी की.

स्थानीय पुलिस क्या बोली?

काइली बोल्डी की बात करें तो वह क्लार्क की क्लास मेट रह चुकी थीं. साल 2015 में उन्होंने एक बच्चे का स्वागत भी किया. लेकिन महज 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद क्लार्क ने फैशन डिजाइनर पिप एडवर्ड्स को डेट करना शुरू किया. हालांकि महज कुछ ही समय में पिप से भी उनकी राहें अलग हो गईं.फिलहाल ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी ओर पुलिस भी इस वीडियो को लेकर एक्टिव हो गई है. क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार एक 30 वर्षीय महिला और एक 41 वर्षीय व्यक्ति के बीच हुई घटना की जांच की जा रही है. बता दें, क्लार्क की उम्र 41 और उनकी गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज की उम्र 30 साल हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन