Advertisement
  • होम
  • Viral
  • ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर थिरकने वाली आयशा के बाद Viral हुआ ये शख्स

‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर थिरकने वाली आयशा के बाद Viral हुआ ये शख्स

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांस का वीडियो धड्हल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की खूब ग्रेस के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही है. लड़की का नाम आयशा है जो पाकिस्तानी टिकटॉकर बताई जा रही है. लेकिन इसी बीच एक शख्स का […]

Advertisement
  • November 22, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की के डांस का वीडियो धड्हल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की खूब ग्रेस के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नज़र आ रही है. लड़की का नाम आयशा है जो पाकिस्तानी टिकटॉकर बताई जा रही है. लेकिन इसी बीच एक शख्स का भी डांस वायरल हो रहा है जिसने लड़की की नक़ल करते हुए उसी तरह डांस किया है. हरे कुर्ते में लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा के रीमिक्स वर्ज़न पर शख्स वैसे ही थिरक रहा है जैसे वायरल गर्ल थिरक रही थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और कई लोग दोनों के बीच तुलना भी कर रहे हैं कि किसने अच्छा डांस किया है.

मुंबई से है वायरल बॉय

अरसलान खान नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जानकारी के अनुसार अरसलान मुंबई से हैं जिन्होंने वायरल गर्ल के परफॉर्मेंस को रीक्रिएट किया है. वह इस डांस को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच अरसलान उसी बीट पर उसी ग्रेस के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उसी तरह का एक ढीला कुर्ता भी पहना हुआ है. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जब भी मैं अपने इंस्टाग्राम स्क्रॉल फीड को रिफ्रेश करता हूं, यही दिखता है. सोचा बना ही लू.”

टिकटॉकर हैं वायरल गर्ल

पाकिस्तानी गर्ल आयशा इस वीडियो में एक कुर्ती और पैंट सूट में स्टनिंग लग रही हैं और उन्होंने ओपन हेयर के साथ ग्लोइंग मेकअप किया हुआ है. इस समय सोशल मीडिया पर लोग आयशा की खूबसूरती से लेकर उनके मूव्स और स्टाइल सबपर दिल हार रहे हैं. अब तक इंस्टाग्राम पर आयशा के कुल 172K फॉलोवर्स हैं. वीडियो की बात करें तो ये वीडियो अब तक 4 लाख से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है.

Tags

'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर थिरकने वाली आयशा के बाद Viral हुआ ये शख्स dance on Mera Dil Ye Pukare dance video Dance Video Viral Man copied Pakistani girl dance man dance on Mera Dil Ye Pukare man dance video man dance video viral Man imitates Pakistani girl dance Man recreates Pakistani girl dance Man recreates Pakistani girl dance मेरा दिल ये पुकारे आजा Mera Dil Ye Pukare Mera dil ye pukare aaja boy viral from Mumbai Mera Dil Ye Pukare dance pakistani girl Pakistani girl dance Pakistani girl dance on Mera Dil Ye Pukare Pakistani girl dance performance Pakistani girl dance video Pakistani girl dance viral Pakistani girl video trending dance video trending video viral dance viral dance video of Pakistani girl Viral video viral video of Pakistani girl dance डांस वीडियो डांस वीडियो वायरल पाकिस्तानी लड़की का डांस पाकिस्तानी लड़की का वीडियो पाकिस्तानी लड़की की नकल मेरा दिल ये पुकारे मेरा दिल ये पुकारे डांस वायरल डांस वीडियो वायरल वीडियो शख्स ने उतारी पाकिस्तानी लड़की की नकल शख्स ने किया मेरा दिल ये पुकारे पर डांस
Advertisement