मोबाइल लेकर बाघ के पीछे बेख़ौफ़ दौड़ रहा है व्यक्ति, Video ने मचाया कोहराम

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति बेख़ौफ़ बाघ के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है. इस दौरान व्यक्ति बाघ को रिकॉर्ड कर रहा है. इस वीडियो ने यूज़र्स के होश उड़ा दिए हैं. This is going […]

Advertisement
मोबाइल लेकर बाघ के पीछे बेख़ौफ़ दौड़ रहा है व्यक्ति, Video ने मचाया कोहराम

Riya Kumari

  • January 6, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति बेख़ौफ़ बाघ के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है. इस दौरान व्यक्ति बाघ को रिकॉर्ड कर रहा है. इस वीडियो ने यूज़र्स के होश उड़ा दिए हैं.

हजारों लोगों ने किया लाइक

दरअसल वायरल हो रहा यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जो कुल आठ सेकंड का है. बीते गुरुवार यह वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को करीब 19 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. इंटरनेट यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि छोटी सी ये क्लिप इस बात का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है कि अभयारण्यों में जाने वाले लोगों को किसी जंगली जानवर का सामना करने पर कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए।

जमकर हो रही आलोचना

वीडियो को साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया गया, “यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसके सभी गलत कारण हैं. टाइगर टूरिज्म स्थानीय आजीविका को बनाए रखता है और संरक्षण में मदद करता है। कुछ मूर्खों के ऐसे कृत्य टाइगर टूरिज्म को बदनाम करते हैं.’ यूज़र ने आगे निवेदन भी किया है और कहा है कि ‘कृपया इस तरह के मूर्खतापूर्ण कार्यों से दूर रहें और अपने दोस्तों को समझदार बनने के लिए कहें।”

बाघ को किया रिकॉर्ड

इससे ये साफ़ है कि वीडियो सफारी के दौरान बनाया गया है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को लेकर नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक व्यक्ति कुछ सौ मीटर की दूरी पर है. उसके हाथ में मोबाईल फ़ोन भी है. वह बाघ को अपने फोने से रिकॉर्ड कर रहा है. बाकी के पर्यटक भी जीप से बाघ की फोटो क्लिक कर रहे हैं और उसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहाँ का है ये ज्ञात नहीं है. वीडियो इस समय चर्चा में है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement