Inkhabar logo
Google News
वायरल : सीसीटीवी से निकली आया की सच्चाई, दो वर्षीय पर बरसाती थी लात-घूंसे

वायरल : सीसीटीवी से निकली आया की सच्चाई, दो वर्षीय पर बरसाती थी लात-घूंसे

नई दिल्ली, कई बार सीसीटीवी में ऐसी वारदात भी कैद हो जाती हैं जिनपर बाद में यकीन कर पाना मुश्किल सा हो जाता है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है इसे देख कर आप भी किसी भी शख्स पर भरोसा करने से पहले दो बार सोचेंगे. जहां एक बच्चे की केयरटेकर उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करती नज़र आ रही है. बच्चे की उम्र महज़ 2 वर्ष है.

केयरटेकर का बेरहम रूप

छोटी उम्र में बच्चों को अधिक प्यार और केयर की जरूरत होती है. बच्चों के लिए ये प्यार और केयर उनके माँ-बाप ही दे पाते हैं. हालांकि कई बार कामकाजी पैरेंट्स अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख पाते और वह उन्हें केयरटेकर या आया के हवाले छोड़ कर अपने दफ्तरों की ओर चले जाते हैं. ऐसे में बच्चों का ख्याल रखने वाली आया का काम बच्चों को माँ-बाप की तरह ही प्यार देना हो जाता है. हालाँकि अब जो दृश्य आप देखने वाले हैं उसमें आया का प्यारा नहीं बल्कि भयावह रूप देख कर आप भी अपने बच्चों को किसी के पास छोड़ने से पहले दो बार सोचेंगे.

मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक महिला केयरटेकर CCTV फुटेज में 2 साल के बच्चे को पीटती हुई नज़र आई।

जबलपुर SP ने बताया, "एक वर्किंग महिला ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए केयरटेकर रखी हुई थी। मां ऑफिस जाने से पहले बच्चे के लिए खाना रखकर जाती थी। केयरटेकर खुद बच्चे का खाना खा लेती थी।" pic.twitter.com/gzCUj6SVwP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022

ऐसे करती थी अत्याचार

ख़बर के मुताबिक एक आया जिसे 2 साल के बच्चे का ख्याल रखने के लिए रखा गया था वो अपने उस बच्चे को टॉर्चर करने लगी. आया इस बच्चे के साथ ऐसा सलूक करती है जिसे देख कर आप भी कांप जाएंगे. बच्चे को बेरहमी से मारती इस केयरटेकर का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह उसे मारती है, पीटती है. साथ ही साथ उसके बाल भी खींचती है. जब बच्चे पर से उसका गुस्सा नहीं उतरता तो वो बच्चे के पेट पर अपने घूसों की बरसात करती है. यह वीडियो वाकई काफी विचलित करने वाला है.

हुआ खुलासा

कुछ ही दिनों में बच्चे की तबियत बिल्कुल बिगड़ने लगी. बच्चा एक दम खामोश हो गया. जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तब उसे आंतरिक रूप से कई गहरी चोटे भी आई हुई थीं. माता-पिता ने जब अपने घर के अंदर लगे इस सीसीटीवी को खंगाला तो जाकर इस बेहरहम आया की यह करतूत सामने आई. मामला अब पुलिस के पास दर्ज़ है. बता दें, यह पूरी घटना के जबलपुर की है जहां इस परिवार ने अपने बच्चे की देखरेख के लिए 5 हज़ार की मासिक आय पर इस आया को रखा था.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

Ajab Gajab NewsAjab Gajab Video. trending Videooffbeat Newsservant kidnap krishna khoslashocking newsTrending Video in HindiViral video
विज्ञापन