नई दिल्ली, कई बार सीसीटीवी में ऐसी वारदात भी कैद हो जाती हैं जिनपर बाद में यकीन कर पाना मुश्किल सा हो जाता है. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है इसे देख कर आप भी किसी भी शख्स पर भरोसा करने से पहले दो बार सोचेंगे. जहां एक बच्चे की केयरटेकर उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करती नज़र आ रही है. बच्चे की उम्र महज़ 2 वर्ष है.
छोटी उम्र में बच्चों को अधिक प्यार और केयर की जरूरत होती है. बच्चों के लिए ये प्यार और केयर उनके माँ-बाप ही दे पाते हैं. हालांकि कई बार कामकाजी पैरेंट्स अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख पाते और वह उन्हें केयरटेकर या आया के हवाले छोड़ कर अपने दफ्तरों की ओर चले जाते हैं. ऐसे में बच्चों का ख्याल रखने वाली आया का काम बच्चों को माँ-बाप की तरह ही प्यार देना हो जाता है. हालाँकि अब जो दृश्य आप देखने वाले हैं उसमें आया का प्यारा नहीं बल्कि भयावह रूप देख कर आप भी अपने बच्चों को किसी के पास छोड़ने से पहले दो बार सोचेंगे.
ख़बर के मुताबिक एक आया जिसे 2 साल के बच्चे का ख्याल रखने के लिए रखा गया था वो अपने उस बच्चे को टॉर्चर करने लगी. आया इस बच्चे के साथ ऐसा सलूक करती है जिसे देख कर आप भी कांप जाएंगे. बच्चे को बेरहमी से मारती इस केयरटेकर का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह उसे मारती है, पीटती है. साथ ही साथ उसके बाल भी खींचती है. जब बच्चे पर से उसका गुस्सा नहीं उतरता तो वो बच्चे के पेट पर अपने घूसों की बरसात करती है. यह वीडियो वाकई काफी विचलित करने वाला है.
कुछ ही दिनों में बच्चे की तबियत बिल्कुल बिगड़ने लगी. बच्चा एक दम खामोश हो गया. जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तब उसे आंतरिक रूप से कई गहरी चोटे भी आई हुई थीं. माता-पिता ने जब अपने घर के अंदर लगे इस सीसीटीवी को खंगाला तो जाकर इस बेहरहम आया की यह करतूत सामने आई. मामला अब पुलिस के पास दर्ज़ है. बता दें, यह पूरी घटना के जबलपुर की है जहां इस परिवार ने अपने बच्चे की देखरेख के लिए 5 हज़ार की मासिक आय पर इस आया को रखा था.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…