नई दिल्ली: वैसे तो ज्यादातर लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं. दुनिया में अधिकतर लोग है जिनकी दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है. दुनियाभर में खाने की चीजों के अलावा आजकल चाय के साथ भी कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. वहीं इसमें नए-नए फ्लेवर और खास अंदाज के लिए कई […]
नई दिल्ली: वैसे तो ज्यादातर लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं. दुनिया में अधिकतर लोग है जिनकी दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है. दुनियाभर में खाने की चीजों के अलावा आजकल चाय के साथ भी कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. वहीं इसमें नए-नए फ्लेवर और खास अंदाज के लिए कई चीजें ट्राई की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी फूड ब्लॉगर द्वारा अक्सर ऐसे तस्वीरें और वीडियोज सामने आते रहते है. ऐसा ही एक अतरंगी चाय का वीडियो इन दिनों लखनऊ के एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है, साथ ही वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
दरअसल फूड ब्लॉगर द्वारा शरू हुए इस वीडियो में एक टी स्टॉल पर चाय को गोल्ड फॉयल के साथ सर्व किया जा रहा है. जिसके कैप्शन में ब्लॉगर ने Ninties के फेमस कार्टून कैरेक्टर रिची रिच को टैग करने की राय के साथ लिखा- Tag a Richi Rich, who can try this. यह हम सभी अच्छे से जानते हैं कि, अपार धन संपत्ति वाले रिची रिच के पास सभी चीजें गोल्ड की होती हैं. वहीं इस पोस्ट में कहा गया है कि, यह गोल्ड कैरेट चाय केवल 150 रुपए की है. साथ ही ये वीडियो शुरू होता है चाय को पेपर कप में डालने और उसमें मलाई को मिलाने से. वहीं इसके बाद चाय के ऊपर सावधानी से गोल्ड फॉयल सजा दिया जाता है.
बता दें कि Eattwithsid अकाअंट से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने देख चुके है. जिसको यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने इसे Yum बताते हुए स्माइली फेस और हार्ट इमोजी शेयर किया हैं, तो कुछ ने कहा कि, कुछ भी मतलब. इतना ही नहीं एक शख्स ने इसे खतरनाक भी बताया है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल