Inkhabar logo
Google News
Viral Video : 6 साल की बच्ची को एक किलोमीटर तक घसीटती ले गई ये स्कूल बस

Viral Video : 6 साल की बच्ची को एक किलोमीटर तक घसीटती ले गई ये स्कूल बस

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची को स्कूल बस द्वारा करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए देखा जा सकता है.  वीडियो इतना भयानक है कि इसे देख पाना भी मुश्किल है.

HOLY SHIT.
The little girl is miraculously fine, the bus driver has been fired. pic.twitter.com/uuijsrNn2U

— Dean Blundell?? (@ItsDeanBlundell) September 23, 2022

वीडियो में क्या?

दरअसल वायरल वीडियो एक छोटी बच्ची अपनी स्कूल बस से अपने स्टॉप पर उतरती नज़र आती है. जहां स्कूल बस का गेट बंद होता है तो बच्ची की पीठ पर टंगा बैग उसमें फंस जाता है. इस दौरान बच्ची बाहर होती है.

महिला ड्राइवर इस बात पर गौर नहीं करती और बच्ची के बाहर होने पर ही बस को स्टार्ट कर देती है. महिला चालक इस दौरान करीब 1000 मीटर तक बस चलाती है. ये पूरी घटना स्कूल बस में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाती है. बच्ची को स्कूल बस द्वारा घसीटने का ये वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. बस के सर्विलांस कैमरे में कैद हुई ये घटना देख कर आपका भी दिल देहल जाएगा.

5 साल पुराना है मामला

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डीन ब्लंडेल नाम के यूज़र ने बीते शुक्रवार को साझा किया था. जानकारी के अनुसार ये घटना करीब पांच साल पुरानी है. इस वीडियो पर अब तक 5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. पूरा मामला साल 2015 का है जहां पिछले साल ही इस क्लिप को रिलीज़ किया गया था.

बता दें, अब तक इस मामले में मुकदमा चल रहा है. घटना की शिकार हुई इस बच्ची की उम्र केवल 6 साल थी. बच्ची को गंभीर नर्व डैमेज हुआ और वह पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रैस डिस्ऑर्डर (PTSD 9Post-traumatic stress disorder) से भी गुजर रही है. कोर्ट में बस चालक महिला को दोषी पाया गया था जिसने इस दौरान करीब 16 नियम तोड़े थे.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Tags

Latest Viral Videolittle girl videoschool bus accidentSchool bus videoSocial media updatesus newsViral videoसोशल मीडिया (Social Media)स्कूल बस हादसा
विज्ञापन