Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : नींबू को लगी नज़र तो लहसुन ने संभाला भार, वायरल हुई तस्वीर

वायरल : नींबू को लगी नज़र तो लहसुन ने संभाला भार, वायरल हुई तस्वीर

वायरल  नई दिल्ली, नींबू के साथ आपने घरों और गाड़ियों में नज़र से बचाव के लिए मिर्ची को लटकते देखा होगा. लेकिन इन दिनों जो नींबू के दाम हैं इसे लेकर अब नींबू नहीं बल्कि लहसुन ने ही सारा कार्यभार अपने कन्धों पर ले लिया है. जमकर हुई वायरल लहसुन मिर्च की जोड़ी सोशल मीडिया […]

Advertisement
  • April 16, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

वायरल 

नई दिल्ली, नींबू के साथ आपने घरों और गाड़ियों में नज़र से बचाव के लिए मिर्ची को लटकते देखा होगा. लेकिन इन दिनों जो नींबू के दाम हैं इसे लेकर अब नींबू नहीं बल्कि लहसुन ने ही सारा कार्यभार अपने कन्धों पर ले लिया है.

जमकर हुई वायरल लहसुन मिर्च की जोड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल होती ये तस्वीर इन दिनों नींबू की हालत का एकदम सटीक बयान देती है. जहां सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आ रही है वो नींबू के बढ़े दामों और आम आदमी के जीवन के बीच जो स्थिति है इसपर सटीक तंज करती दिख रही है. आपकी भी नज़र इसपर टिक जाएगी जहां नींबू की नज़र पर ही नींबू के दामों की नज़र लग गयी. नींबू की महंगाई को देखते हुए अब लोगो अपने घरों के आगे लहसुन का प्रयोग करने लगे हैं.

महंगाई पर तंज करती तस्वीर

भारत में इन दिनों महंगाई ने हाहाकार मचा रखी है. जिसके बाद अब महंगाई की मार इन गर्मियों में नींबू पर सबसे अधिक देखने को मिल रही है. नींबू अपनी कीमतों पर इतराता नज़र आ रहा है तो उसका कार्यभार लोगों ने किसी और ही सब्ज़ी के हाथों सौप दिया है. जो की लहसुन है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है. जहां नींबू की जगह किसी ने मिर्ची के साथ लहसुन का इस्तेमाल किया है.

लोगों ने किये मज़ेदार कमेंट

इस तस्वीर को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा द्वारा साझा किया गया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया। लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया।’ लोग अब इसे देख कर काफी हंसी ठिठोली भी कर रहे यहीं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने पोस्ट के नीचे कमेंट किया है, यह प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी.

नींबू ने किये दांत खट्टे

आम आदमी के लिए खाने-पीने में खट्टेपन के लिए इस्तेमाल होने वाले नींबू को घर लाना बहुत महंगा हो गया है. देशभर में एक नींबू की कीमत 15 से 20 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं अगर एक किलो नींबू की बात करें तो कीमत 300 से 400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. एक महीने पहले कीमत 70-80 रुपये थी. यानी कीमत करीब 6 गुना बढ़ गई है.

आंध्र प्रदेश की मंडी से रिपोर्ट

देश भर में 40-45% नींबू की आपूर्ति आंध्र प्रदेश की इलूर मंडी से की जाती है। लगभग इतनी ही आपूर्ति तिरुपति जिले की गुडूर मंडी से की जाती है. शेष 10% आपूर्ति तेलानी, राजमुंदरी मंडियों से होती है. इलूर मंडी में 20 हजार से अधिक नींबू उत्पादन करने वाले किसान पंजीकृत हैं. सामान्य मौसम में पूरे देश में यहां से रोजाना 25 ट्रक (एक ट्रक में 21 टन) की आपूर्ति की जाती है. लेकिन अभी मुश्किल से 5 ट्रक यानी 5 गुना कम सप्लाई हो रही है.

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement