Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Metro Viral video: इस बार यात्री नहीं स्टाफ ने की ऐसी हरकत होने लगी चर्चा

Metro Viral video: इस बार यात्री नहीं स्टाफ ने की ऐसी हरकत होने लगी चर्चा

नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां कभी यात्रियों को डांस करते तो कभी रील बनाते देखा जा सकता है. ये नज़ारे दिल्ली मेट्रो के लिए बेहद आम हो गए हैं जहां दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गए थे. […]

Advertisement
  • May 3, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां कभी यात्रियों को डांस करते तो कभी रील बनाते देखा जा सकता है. ये नज़ारे दिल्ली मेट्रो के लिए बेहद आम हो गए हैं जहां दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गए थे. इसे देखते हुए DMRC को एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ी थी. इसी बीच दक्षिण भारत मेट्रो से भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो में यात्री नहीं बल्कि स्टाफ खुद डांस करते दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kochi Metro Rail Limited (@kochimetrorail)

कोच्चि मेट्रो ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो कोच्चि मेट्रो का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला रुकी हुई मेट्रो के बाहर तमिल फिल्म दसरा के गाने पर डांस कर रही है. महिला मेट्रो स्टाफ की यूनिफॉर्म में है जहां महिला के साथ कुछ ही देर में एक अन्य स्टाफ स्टाइल में डांस करने लगता है. दोनों बेहद शानदार डांस करते हैं और दोनों को देख कर ऐसा लगता है कि जैसे वह किसी मंच पर नाच रहे हों. कोच्चि मेट्रो ने भी इस रील को शेयर किया है जहां उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा-हम कभी ट्रेंड मिस नहीं करते।

दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी

दरअसल ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. लोग दोनों स्टाफ की डांस के लिए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो पर लोग प्यारे इमोजी बनाकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में दोनों स्टाफ की एनर्जी भी अच्छी खासी दिखाई दे रही है. दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो में हाल ही में एडवाइजरी जारी की गई है इसमें यात्रियों को मेट्रो में डांस, म्यूजिक या शांति से यात्रा के अलावा कुछ और करने को लेकर भी हिदायत दी गई थी.

बता दें, पिछले कुछ समय में दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें यात्रियों ने कभी अपने पहनावे तो कभी अपनी अश्लील हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर नाराज़गी फैलाई है. इन वीडियोज़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई बार यात्रियों को ऐसा ना करने की सलाह भी दी है और कुछ पर एक्शन भी लिया है. लेकिन लगातार इस तरह की मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement