नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां कभी यात्रियों को डांस करते तो कभी रील बनाते देखा जा सकता है. ये नज़ारे दिल्ली मेट्रो के लिए बेहद आम हो गए हैं जहां दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गए थे. […]
नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं जहां कभी यात्रियों को डांस करते तो कभी रील बनाते देखा जा सकता है. ये नज़ारे दिल्ली मेट्रो के लिए बेहद आम हो गए हैं जहां दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गए थे. इसे देखते हुए DMRC को एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ी थी. इसी बीच दक्षिण भारत मेट्रो से भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो में यात्री नहीं बल्कि स्टाफ खुद डांस करते दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा ये वीडियो कोच्चि मेट्रो का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला रुकी हुई मेट्रो के बाहर तमिल फिल्म दसरा के गाने पर डांस कर रही है. महिला मेट्रो स्टाफ की यूनिफॉर्म में है जहां महिला के साथ कुछ ही देर में एक अन्य स्टाफ स्टाइल में डांस करने लगता है. दोनों बेहद शानदार डांस करते हैं और दोनों को देख कर ऐसा लगता है कि जैसे वह किसी मंच पर नाच रहे हों. कोच्चि मेट्रो ने भी इस रील को शेयर किया है जहां उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा-हम कभी ट्रेंड मिस नहीं करते।
दरअसल ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. लोग दोनों स्टाफ की डांस के लिए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो पर लोग प्यारे इमोजी बनाकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में दोनों स्टाफ की एनर्जी भी अच्छी खासी दिखाई दे रही है. दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो में हाल ही में एडवाइजरी जारी की गई है इसमें यात्रियों को मेट्रो में डांस, म्यूजिक या शांति से यात्रा के अलावा कुछ और करने को लेकर भी हिदायत दी गई थी.
बता दें, पिछले कुछ समय में दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें यात्रियों ने कभी अपने पहनावे तो कभी अपनी अश्लील हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर नाराज़गी फैलाई है. इन वीडियोज़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई बार यात्रियों को ऐसा ना करने की सलाह भी दी है और कुछ पर एक्शन भी लिया है. लेकिन लगातार इस तरह की मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन