नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। इन सबके बीच नए साल के दिन अरविंद केजरीवाल सालासर बालाजी के दर्शन करने गए। इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोदी-मोदी के लगे नारे

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंदिर में दर्शन करके निकल रहे हैं। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों के रिएक्शन देखकर अरविंद केजरीवाल कुछ नहीं बोलते हैं और हाथ जोड़कर खड़े रहते हैं। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पुजारियों के लिए किया था ऐलान

आपको बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में पुजारियों हर महीने 18000 रुपए दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। योजना का नाम पुजारी-ग्रंथि योजना है। इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरूद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय देने का प्रावधान है। उन्हें लगभग 18000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। यह देश में पहली बार हो रहा है।

 

लालू का ऑफर सुनकर भड़क गए नीतीश, कह दी ऐसी बात अब होगा महाबवाल!

5 हत्याएं करने वाले मुस्लिम बाप-बेटे की पड़ोसियों ने खोली पोल, खुलासे से हर कोई हैरान

पत्नी अय्याशी करती है, बहुत परेशान हूं…दो बच्चे के बाप ने बीवी पर लगाए आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार