Advertisement
  • होम
  • Viral
  • कपिल शर्मा को विदेश मे मिला गजब फैन, अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर देखता है कॉमेडी शो

कपिल शर्मा को विदेश मे मिला गजब फैन, अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर देखता है कॉमेडी शो

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस कॉमेडी शो से इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. कपिल शर्मा खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं में से […]

Advertisement
  • June 25, 2022 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस कॉमेडी शो से इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. कपिल शर्मा खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वे अक्सर नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैनेडियन फैन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें द कपिल शर्मा शो के बारे में कुछ कहते दिखाई दे रहे है. अभी के समय में कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा में हैं. हाल ही में वह अपने नए शो का प्रमोशन करने के नॉर्थ अमेरिका गए. उस दौरान वैंकूवर एयरपोर्ट पर अपने एक फैन से मिले. बता दें की जिस फैन से कपिल मिले थे वो एयरपोर्ट स्टाफ में काम करता है.

कपिल शर्मा अपने फैन से पूछते हैं कि आप मेरे और मेरे शो के बारे में कैसे जानते हैं ? तब फैन ने कहा कि उनके शो को यूट्यूब पर देखता है. कपिल शर्मा अपने फैन से प्रश्न पूछते हैं कि क्या आप हिंदी जानते हैं. फैन इस सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि वह उनका शो अनुवाद करके देखता है. फैन ने कहा कि मैं बाहर था, मैंने जैसे ही सुना कि कपिल शर्मा आ रहे हैं वेसे ही आपको देखने के लिए मैं अंदर आ गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

विदेशी फैन की बात सुनकर कपिल शर्मा उसका आभार व्यक्त करते हैं और इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि बस एहसास हुआ, खुशी अपने आप में एक भाषा है, फिर सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. कॉमेडियन के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी राय भी दे रहे हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement