नई दिल्ली, कच्चा बादाम गाना इंटरनेट पर सेंसेशन बनकर छाया था. भुबन बड्याकर के इस गाने को लेकर कई और वर्ज़न भी बनाये गए लेकिन अब कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्ज़न भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जहां इस गाने के आते ही इंटरनेट पर बवाल भी मच गया है.
सोशल मीडिया रातों रात कई ज़िंदगियां बदल चुका है. जिसमें रानू मंडलसे लेकर सचदेव सहगल का नाम शामिल है. ये नाम अपने ख़ास गाने के अंदाज़ से काफी सुर्खियों में रहे. जहां एक और नाम भुबन बड्याकर का भी है जो बंगाली भाशा में गाकर मूंगफली बेचा करते थे. उनका गाना कच्चा बादाम काफी वायरल हुआ. इस गाने ने हिन्दुस्तान समेत पूरी दुनिया में धूम मचा दी. इसी का एक उदाहरण है पकिस्तान का नया कच्चा बादाम का वर्ज़न जो अब आलोचना का भी शिकार हो रहा है.
पाकिस्तान का कच्चा बादाम वर्ज़न रमज़ान और रोज़े की थीम पर बनाया गया है. जहां इसके बोल कुछ ऐसे हैं, रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया रमजान. गाने में छोटे बच्चों को रोज़ा रखने की सलाह दी जा रही है. अब ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ लेकिन इसे बनाने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को ट्रॉल्स का सामना करना पड़ा.
गाने को यूट्यूब पर 7 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था. जहां इस गाने को हुनैन राजा प्रोडक्शन पर रिलीज़ किया गया था. गाने की रिलीज़ के बाद से ही इसको लेकर काफी बवाल हो रहा है. जहां एक ओर लोग इस गाने को काफी सराह रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस गाने को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. जहां यूज़र्स इस गाने के कमेंट सेक्शन में भी अलग-अलग तरह से अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, यार हद ही है अब क्या कच्चा बादाम का रोज़ा रखा जाएगा. मैं 50 किलो का हूं इस गाने ने मेरे 10 किलो तो ऐसे ही निकाल दिए. गाने को अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जहाँ विवादों में फंसता ये गाना अब सूर्खियां बटोर रहा है.