October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • 5 साल की बच्ची को KISS करते दिखे ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई, वीडियो देखकर हो गई थू-थू
5 साल की बच्ची को KISS करते दिखे ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई, वीडियो देखकर हो गई थू-थू

5 साल की बच्ची को KISS करते दिखे ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई, वीडियो देखकर हो गई थू-थू

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 3, 2024, 2:14 pm IST
  • Google News

Viral Vide0: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। मंगलवार को ईरान ने यहूदी देश पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसके बाद से स्थिति और ख़राब हो गई है। इजरायल ने ईरान ने इस हमले का भयंकर बदला लेने का ऐलान किया है। इसी बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसे देखने के बाद लोग थू-थू करने को मजबूर हो गए हैं।

खामेनेई का वीडियो वायरल

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में खामेनेई एक पांच साल की बच्ची को किस कर रहे हैं। उनके बगल में एक महिला बुर्का पहने हुए बैठी हुई है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने बच्ची को इस तरह किस करने को लेकर खामेनेई की आलोचना की है। हालांकि कई यूजर्स ने लिखा है कि ईरान में इस तरह का कल्चर है कि बड़े छोटे बच्चे को किस कर सकते हैं।

कौन हैं अयातुल्ला अली खामेनेई ?

बता दें कि 85 साल के अयातुल्ला अली खामेनेई ईरान के आध्यात्मिक नेता और सुप्रीम लीडर हैं। ईरान में अयातुल्ला एक पदवी है जो कि अली खामेनेई को मिला हुआ है। ईरान का सर्वोच्च नेता सशस्त्र बलों का कमांडर-इन-चीफ होता है। खामेनेई को किसी भी देश के साथ युद्ध या शांति की घोषणा कर सकते हैं। उन्हें न्यायपालिका, राष्ट्रपति जैसे चुनाव में अधिकार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई के पास 200 बिलियन की संपत्ति है।

 

राहुल गांधी ने खोल दी जलेबी की फैक्ट्री! मजे लेते लोग बोल पड़े–भैंस बुद्धि

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन