नई दिल्ली : ईरान के हिजाब कानूनों को लेकर कई देशों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरी दुनिया में महिलाओं का ये विरोध प्रदर्शन चर्चा में है. इस्लामिक देश की महिलाएं हिजाब कानून के विरोध में खुलकर सामने आ रही हैं और हिजाब पहनने को लेकर आपत्ति जता रही हैं. जहां कई लोगों ने अब तक इस विरोध प्रदर्शन में अपनी जान भी गंवा दी है. इसी बीच कई वीडियो भी सामने आए जिसमें महिलाओं का गुस्सा साफ़ देखा जा सकता है.
ईरान में हिजाब प्रदर्शन में अब तक 41 से अधिक प्रदर्शनकारी अपनी जान गवा चुके हैं. 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इस दौरान कई वीडियो भरे हुए हैं. इसी बीच एक प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हो रहा है. ये प्रदर्शनकारी जवाद हैदरी हैं जो प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी बहन को अपने बालों को मृत प्रदर्शन कारी भारी की कब्र पर काटते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल इस समय पूरे ईरान में कई महिलाएं अपने बाल काटकर दुख और गुस्सा दिखाने की कोशिश कर रही हैं. महिलाएं ऐसा हिजाब कानून के विरोध में कर रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे व्याकुल महिलाएं जवाद हैदरी की कब्र पर फूल चढ़ा रही हैं. बता दें, ईरान के हिजाब क़ानूनों के विरोध में इस समय पूरी दुनिया से कई लोग सामने आ रहे हैं. जहां हाल ही में फ्रांस में भी ऐसा कुछ देखने को मिला था. लोग भारी संख्या में तेहरान के दूतावास पर मार्च कर रहे हैं.
इतना ही नहीं महसा अमिनी का अंतिम संस्कार भी काफी चर्चा में है. इस्लामिक रीति रिवाजों के अनुसार उन्हें होमटाउन साकेज में दफनाया गया था. यह ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत में पड़ता है. अंतिम संस्कार के दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जहां महिलाओं ने इस पूरी कार्रवाई के खिलाफ खूब प्रदर्शन भी किया.
इस पूरे बवाल के बाद से दुनिया के सामने ईरान में चल रही महिलाओं के साथ दमनकारी प्रताड़ना की रिपोर्ट्स का खुलासा भी हो रहा है. जानकारी के अनुसार ईरान में जो भी महिलाएं इस्लामिक अनुसार अपना ड्रेस कोड नहीं कर रही हैं, उन्हें सरकारी दफ्तरों और बैंकों में नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें, इस साल की शुरुआत में ईरान सरकार ने महिलाओं को विज्ञापन में आने पर भी रोक लगा दी थी.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…