नई दिल्ली। कोहरे के बीच देरी से चल रही फ्लाइट का असर यात्रियों पर होता दिख रहा है। देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में से एक इंडिगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है । एक्स से लेकर लिंक्डिन तक इंडिगो के प्रति लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। […]
नई दिल्ली। कोहरे के बीच देरी से चल रही फ्लाइट का असर यात्रियों पर होता दिख रहा है। देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में से एक इंडिगों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है । एक्स से लेकर लिंक्डिन तक इंडिगो के प्रति लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। बता दें कि एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में पैसेंजर द्वारा पायलट को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
विमान के अंदर एक पैसेंजर ने इंडिगो कैप्टन को घोषणा करने के दौरान मारा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हम अभियुक्त के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। खबरों के मुताबिक, विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि वीडियो में दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) कोहरे के कारण लेट थी जिस कारण से एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया।
बता दें कि जब पायलट कल दोपहर करीब एक बजे उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था, उसी समय यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है और इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।