नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले हर भारतीय को एक अलग तरह का अनुभव होगा. जिसमें कई विदेशी महिलाओं के बीच एक भारतीय महिला दिखाई दे रही है. कमाल की बात है महिलाओं के कपड़े. जहां वीडियो में दिखाई दे रही भारतीय महिला बीच पर साड़ी में घूमती नज़र आ रही है. महिला का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो को देख कर ऐसा लगता है कि ये वीडियो भारत के बाहर कहीं शूट किया गया है. दरअसल वीडियो में कई महिलाएं बीच पर दिखाई दे रही हैं. जिनमें सभी महिलाएं बिकनी पहने हुए हैं. ये वीडियो बीच का है. जहां कई विदेशी महिलाएं अपने बीच वाले कपड़ों में दिखाई दे रही हैं. इसी बीच एक भारतीय महिला चलकर आती है जिसने साड़ी पहनी हुई है. वीडियो में वह अन्य महिलाओं के बीच चल रही है जिसे वह महिलाएं भी रूककर देख रही हैं. अब यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @darshanvpathak नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है. वीडियो में पीछे नीला समुद्र दिखाई दे रहा है, जबकि पथरीले इलाके में एक प्लेटफॉर्म बना है जिसपर से लोग आ-जा रहे हैं. इसी प्लेटफॉर्म पर कई विदेशी महिलाएं बिकिनी पहनकर नज़र आ रही हैं जिस दौरान भारतीय परिधान साड़ी में एक महिला सिर पर पल्लू लिए वॉक करती है.
अरे काकी कहां पहुंच गई ??? pic.twitter.com/PVl8OAupOj
— !! सरकार !! (@darshanvpathak) August 21, 2022
ये महिला वहाँ मौजूद आम लोगों से थोड़ी अलग दिखाई दे रही है. महिला जैसे ही आगे बढ़ती है तो बैकग्राउंड में अन्य विदेशियों को भी बिकिनी में दिखाया जाता है. अब किसी ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लिया और इसे अपलोड कर दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है. महज 24 घंटे के भीतर इस वीडियो को करीब 2 लाख 40 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.