इस मुस्लिम देश में रिश्ते को तार-तार कर रहा बाप, जवान बेटी को बना लेता है अपने बच्चों की मां

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पीएम शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं। उनके जगह पर मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया चुने गए। अब तक देश में अस्थिरता बनी हुई है। इन सबके बीच बांग्लादेश की कई ऐसी बातें हैं जो दुनिया के सामने आ रही है। ऐसे ही देश की एक कुप्रथा सामने आई है, जहां बाप अपनी बेटी के जवान होने पर उससे शादी कर लेता है।

जवान बेटी से बाप कर लेता है निकाह

बांग्लादेश की मंडी जनजाति में एक पिता बेटी से शादी करके उसका पति बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडी जनजाति में यह कुप्रथा सामान्य है। यहां पर कोई मर्द अगर किसी विधवा से शादी करता है और महिला की पहले से कोई बेटी है तो यह तय कर दिया जाता है कि आगे चलकर उसकी शादी उसके सौतेले पिता से होगी। हालांकि मर्द उस विधवा और अपनी हुई बेटी से निकाह नहीं कर सकता है लेकिन सौतेली बेटी से उनका निकाह निश्चित है। इस प्रथा पर कई सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

पत्नी का हर धर्म निभाती बेटियां

इस कुप्रथा का कारण यह बताया जाता है कि जब महिला कम उम्र में विधवा बन जाती है। अगर उसकी कोई बेटी हो तो उसकी इसी शर्त पर शादी होगी जब अपनी बेटी की शादी उसके सौतेले बाप से कराएगी। ऐसे में वह बच्ची कम उम्र से अपने जेहन में बिठा लेती है कि उसका सौतेला बाप ही आगे चलकर उसका पति होगा। वह अपने सौतेले पिता के साथ शादी और पत्नी का हर धर्म निभाती है।

सौतेले पिता के बच्चों की मां

मैरी क्लेयर नाम के वेबसाइट ने कुछ साल पूर्व एक ऐसी ही लड़की की कहानी पब्लिश की थी। इसमें वह कुप्रथा का जिक्र करती है। लड़की ने बताया कि जब उसकी मां 25 साल की थी तो उसके पिता की मृत्यु हो जाती है। उसकी मां की दूसरे पति से इसी शर्त पर शादी हो जाती है। लड़की ने बताया कि वह अपने सौतेले पिता की 3 बच्चों की मां है जबकि उसकी माँ दो बच्चों को जन्म दे चुकी थी।

 

केजरीवाल ने आतिशी को क्यों बनाया दिल्ली का सीएम, कैसे एक चाल से सबको दे पटका

 

Tags

bangladeshMohammad YunusMuslim Countrysheikh hasina
विज्ञापन