Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों द्वारा शेयर किया जाता है। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर दें तो कई ऐसे होते हैं जिसे देखकर हम अपना माथा पकड़ कर बैठ जाएं। वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जो इमोशनल कर जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना शरीयत का हवाला देकर मुस्लिमों को नसीहत दे रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में मौलाना कहता है कि बाप अगर बाप अपनी बेटी को इस तरह से प्यार करें और खुदा न खास्ता बाप के दिल में शहवत पैदा हो गई तो उस बेटी की मां उस बेटी पर हमेशा के लिए हराम हो जाती है। शरीयत में जो सेक्सुअल रिलेशन है वो एक वक़्त में एक औरत के साथ हो सकता है। अगर मां से हो रहा है तो बेटी से नहीं होगा और बेटी के साथ कोई संबंध बना रहा है तो फिर मां से नहीं होगा। ऐसी इजाजत नहीं है इधर भी या उधर भी।
“Abdul can make Se×uaI relationship either with his daughter or with his wife.”
Mufti is explaining!!
Jahils are perverts for a reason !!pic.twitter.com/3r4OLFisBd
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) March 27, 2025
मौलाना का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। उसे लोग तरह-तरह की गालियां दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि कुछ भी कहीं से भी बोलना शुरू कर देता है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि ऐसे लोग मानवता के लिए अभिशाप है। एक यूजर्स ने लिखा है कि इस तरह के लोग समाज में गंदगी फैला रहे हैं।