Inkhabar logo
Google News
बीवी ने किया फोन चेक तो सामने आई पति की करतूत! रह गई दंग

बीवी ने किया फोन चेक तो सामने आई पति की करतूत! रह गई दंग

राँची: ज़रा सोचिए शादी के रिश्ते को कितनी तवज्जो दी गई है। शादी ऐसी रस्म है जिसके बाद मियाँ-बीवी मोहब्बत से एक-दूसरे के साथ ताउम्र रहते हैं। इस रिश्ते में वफ़ा की हसरत होना भी लाज़मी है। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि बीवी या फिर पति के साथ ऐसे धोखे हो जाते हैं जो इंसान को हैरत में डाल देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या कोई शख्स इस क़दर भी धोखा दे सकता है?

 

पति की करतूत का राजफ़ास

अब आप खुद सोचिए कि कोई युवती बड़े ही अरमानों के साथ शादी रचाए और ससुराल पहुँचने के महज़ कुछ ही पलों में पता चले कि उसका पति Gay है तो उस युवती के ऊपर क्या गुज़रेगी? जी हाँ, राँची से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर युवती ने अपने पति पर इल्ज़ाम लगाया है कि उसका पति Gay है और उसने पति की इन हरकतों के वीडियो भी मोबाइल में देखे हैं।

 

शादी को 2 साल भी नहीं हुए और ….

इस मामले में युवती का कहना है कि उसकी शादी साल 2021 में हुई थी। उसके पति ने उसे दिल दहला देने वाला धोखा दिया है। बीवी ने बताया कि उसके पति ने उसे अँधेरे में रखकर शादी रचाई। इसी दरमियान बीवी को किसी से मालूम चला कि उसका पति तो Gay है। मुख़बिर की इस बात को जानने के फ़ौरन बाद बीवी अपने पति की छानबीन में पड़ गई।

 

मोबाइल फोन में मिली ऐसी वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ वक़्त बात बीवी को उसके पति के फोन से नामुनासिब किस्म के कई सारे वीडियो मिले। इन वीडियोज में उसका पति अपने ही कुछ दोस्तों के साथ आपत्तिजनक और समलैंगिक रिश्ता बना रहा था। साथ ही बीवी ने देखा कि उसका पति अपने साथियों से साथ गंदी-गंदी बातें करता था और न्यूड तस्वीरें रखता था।

 

बीवी की जान को ख़तरा

बीवी ने एक और हैरान करने वाला ख़ुलासा किया है। जी हाँ, बीवी ने अपने पति पर जानवरों के साथ भी गलत हरकतें करने का इल्ज़ाम लगाया है। साथ ही बीवी का कहना है कि उसकी जान को ख़तरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीवी ने अपने पति की पोल खोल दी और अब उसका पति उसे जान से मार सकता है। बीवी ने बताया कि पति उसके साथ मारपीट भी करता था।

 

पुलिस का रवैया

इस मामले में बीवी ने कहा कि लंबे अरसे से उसका पति उसे मारता-पीटता था और यह सिलसिला कभी नहीं रुका। बीवी ने राँची के सदर थाना में अपने पति के खिलाफ़ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी समेत कई इल्ज़ाम लगाए हैं। इस मामले में प्रशासन पुलिस का कहना है कि वह मामले की तफ़्तीश कर रहे हैं। कसूरवार को बक्शा नहीं जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

berita viraloff beat newsoffbeat NewsTrending newsviralviral indiaviral newsviral news liveviral section newsviral updatesViral videoviral videosweird newsखबरें हटकेट्रेंडिंग न्यूजमस्त खबरेंवायरल अड्डावायरल खबरेंवायरल न्यूजवायरल वीडियोवायरल वीडियोजवायरल सेक्शनहटके खबरें
विज्ञापन