Hospital: महिला को बस में होने लगी डिलिवरी, ड्राइवर फिल्मी अंदाज में लेकर पहुंचा अस्पताल

Hospital: दक्षिणी राज्य केरल में सरकारी बस के अंदर एक प्रेग्नेंट महिला को लेबर पेन होने लगा जिसकी वजह से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. इस अफरातफरी को देखते हुए आनन फानन में बस का ड्राइवर बस को त्रिशूर जिले के एक अस्पताल (Hospital) ले गया. अब इस घटना का एक ड्रामाटिक वीडियो सामने आया है.
त्रिशूर जिले की है घटना

टीम ने किया जल्द रिस्पांस

जो वीडियो सामने आया है इसमें दिखाई पड़ रहा है कि मेडिकल टीम तेजी से इस पर रेस्पांड करती है. टीम महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए बस के दौड़ पड़ती है. केरल राज्य के त्रिशूर जिले के अमला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल (Hospital) में यह घटना घटिता हुई.

परिसर के अंदर ले जाई गई बस

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि शुरुआत में अस्पताल (Hospital) परिसर के अंदर लाल और पीले रंग की केएसआरटीसी बस घुसी चली आ रही है. जिसमें दो सेक्योरिटी गार्ड एक स्ट्रेचर को बस के अंदर धकेलते हुए दिखाई दे रहे है. जबकि कुछ लोग बस के बाहर भी दिखाई दे रहे हैं.

कर्मचारियों ने की महिला की मदद

बड़ी तेजी के साथ एक गार्ड सेकंडों में बस के अंदर जाता है और फिर बाहर निकलकर अस्पताल (Hospital) के कर्मचारियों से बस बुलाता है. और कुछ ही सेकंड में, अस्पताल के नर्सों और डॉक्टरों की एक कतार बस के अंदर आ जाती है, जबकि दूसरे कर्मचारी महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद करने के लिए जरूरी उपरकण लाते हैं.

बच्चे को ले जाया गया आईसीयू

इसके बाद नीले कपड़े का एक टुकड़ा बस के अंदर ले जाया जाता है. जिसके कुछ सेकंड बाद, एक नर्स नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर आती है. बच्चे को इन्फेक्शन न हो इसका ध्यान तुरंत नवजात को एनआईसीयू में लेकर जाती है.

महिला है पांच बच्चों की मां

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. इस रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि मां और उसके शिशु की हालत स्थिर है. यह महिला प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में थी और वह पांच बच्चों की मां है.

ये भी पढ़ें- Monsoon in India: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! देश में आ गया मानसून, केरल में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

Tags

Amala Institute of Medical SciencesinkhabarKerala busKerala womanKSRTCoff beat news viral videosocial media viral videostrendingTrending newsviral
विज्ञापन