Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Holi Viral Video: होली के दिन जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाया, बदसलूकी का ये वीडियो वायरल

Holi Viral Video: होली के दिन जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाया, बदसलूकी का ये वीडियो वायरल

नई दिल्ली: अब होली का त्योहार बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अभी भी आग की तरह वायरल हो रहे हैं. फिलहाल जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें कुछ लड़के एक जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगा रहे हैं. महिला के साथ हुई बदसलूकी वाले इस वीडियो को […]

Advertisement
holi viral video
  • March 10, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अब होली का त्योहार बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अभी भी आग की तरह वायरल हो रहे हैं. फिलहाल जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें कुछ लड़के एक जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगा रहे हैं. महिला के साथ हुई बदसलूकी वाले इस वीडियो को देख कर लोग भड़क गए हैं.

माना जाता है कि होली का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. लोग बेहद उल्लास के साथ एक दूसरे को खूब रंग-गुलाल लगाते हैं, लेकिन यह आम बात है कि कई बार लोग जबरदस्ती भी करने लगते हैं. किसी का मन नहीं हो होली खेलने का, रंग-गुलाल लगाने का, लेकिन फिर भी कुछ लोग जबरदस्ती रंग लगा देते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. खासतौर पर अगर किसी विदेशी महिला के साथ ऐसा होता है, तो ये देश के लिए बड़े ही शर्म की बात है.

सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक महिला को जबरदस्ती रंग लगा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में यह महिला जापान की रहने वाली है और भारत घूमने के लिए आई हुई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि मार्च-अप्रैल के महीने में जापान में भी होली मनाई जाती है, लेकिन वहां की होली हमारे देश से बेहद अलग होती है. वहां के लोग चेरी के बागों में बैठकर एक दूसरे को बधाई देते हैं और फूलों से सबका वेलकम करते हैं. इस ख़ुशी के मौके पर लोग विशेष प्रकार का पकवान भी बनाते है. हालांकि ये सच है कि हमारे यहां की होली सबसे अलग होती है, जो रंग-गुलाल से भरी होती है और साथ खुशियां लेकर आती है, लेकिन इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है, उससे तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि रंगों के इस त्योहार से हुई ज़बरदस्ती से जापानी महिला बिल्कुल भी खुश है.

इस वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि महिला को कैसे एक लड़का जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने से उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है. वीडियो के मुताबिक वहां कुछ और लड़के भी मौजूद हैं और रंग लगाने के नाम पर महिला के साथ बदसूलकी कर रहे हैं. इसी बीच महिला उनसे बचने की जी-तोड़ कोशिश करती है, लेकिन लड़के उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे है.

बता दें, इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Sweety52216366 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 29 हजार से भी ज़्यादा बार देखा गया है. साथ ही कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

https://twitter.com/Sweety52216366/status/1633888651695341568?s=20

 

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी

 

Advertisement