Advertisement
  • होम
  • Viral
  • BTech पानीपुरी वाली का दिल छूने वाला वीडियो वायरल, स्कूटी पर बिक रहे है गोलगप्पे

BTech पानीपुरी वाली का दिल छूने वाला वीडियो वायरल, स्कूटी पर बिक रहे है गोलगप्पे

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली एक युवती पानीपुरी बेचने के बाद मशहूर हो गई है. आपको बता दें कि इस युवती का नाम तापसी उपाध्याय है, जो स्कूटी से स्टॉल को लेकर बाजार में गोलगप्पे बेचती है. इस युवती का अनोखे अंदाज़ में पानीपुरी बेचना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया […]

Advertisement
BTech Panipuri Wali viral video
  • March 11, 2023 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली एक युवती पानीपुरी बेचने के बाद मशहूर हो गई है. आपको बता दें कि इस युवती का नाम तापसी उपाध्याय है, जो स्कूटी से स्टॉल को लेकर बाजार में गोलगप्पे बेचती है. इस युवती का अनोखे अंदाज़ में पानीपुरी बेचना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा कि वह B. Tech की छात्रा है.

आज के नए दौर में जहां सैकड़ों लोग बेरोजगारी के कारण काफी परेशान हो रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो खुद रोजगार के नए रास्ते खुद बना रहे हैं. आपने MBA चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली की कहानी तो अवश्य सुनी ही होगी. उन्हीं की तरह अब B.Tech पानीपुरी वाली युवती की संघर्ष की दास्तान भी बिलकुल ऐसी ही है.

BTech Pani Puri Wali कौन है? Bullet चलाकर खिलाती है गोल गप्पे, Viral Video जीत रहा जनता का दिल

पानीपुरी वाली लड़की का वीडियो वायरल

दिल्ली में स्थित तिलकनगर में तापसी उपाध्याय नाम की युवती ने ‘बीटेक पानीपुरी वाली’ के नाम से गोलगप्पे का स्टॉल लगाया हुआ है. जहां यह लड़की गोलगप्पे बेच रही है. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं. दिल्ली की B.Tech छात्रा का वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में
छाया हुआ हैं.

B Tech Gol Gappa Wali Video is going viral on social media - B Tech कर  गोल-गप्पे बेचती है यह लड़की, बुलेट से खींचती है अपना ठेला | Jansatta

दरसअल तापसी इन दिनों बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से काफी मशहूर हो रही है. इस युवती ने दिल्ली के तिलक नगर इलाके की मार्केट में छोटा सा स्टॉल लगाया था. जिसको उसने स्कूटी से स्टाल को जोड़ा और घूम-घूमकर एयर फ्राई यानी बिना तेल के फ्राई हुए गोलगप्पे बेचना का सिलसिला शुरू किया. इसी के साथ अब वह देशभर में बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से जानी जा रही है.

 

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

Advertisement