Inkhabar logo
Google News
Heart Shaped Traffic Lights: बेंगलुरु में क्यों दिल के आकार की चमकी ट्रैफिक लाइटें?

Heart Shaped Traffic Lights: बेंगलुरु में क्यों दिल के आकार की चमकी ट्रैफिक लाइटें?

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रेड लाइट की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रेड लाइट के लाल रंग की जगह पर दिल बना हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें, ये नज़ारा कहीं और का नहीं बल्कि भारत का ही है. ये तस्वीर बेंगलुरु की है जिसे देख कर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है?

इसलिए दिखा ट्रैफिक लाइट में दिल

हैरान कर देने वाली इस तस्वीर के पीछे की कहानी हम आपको बताते हैं. दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. वजह ‘हार्ट स्मार्ट सिटी’ मूवमेंट है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु को ‘हार्ट स्मार्ट सिटी’ में बदलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा किया गया. जहां आम दिनों में सड़कों पर दिखाई देने वाली रेड लाइट की लाल बत्ती में दिल जलता हुआ दिखाई देने लगा. इस मुहीम के लिए पूरे राज्य के 20 जंक्शनों का चुनाव किया गया है यानी बेंगलुरु में कुल 20 सिग्नलों पर इन दिनों आपको लाल बत्ती की जगह दिल जलता हुआ दिखाई देगा.

अनोखी पहल हो रही वायरल

बताया जा रहा है कि ऐसा 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच तक रहेगा. हृदय स्वास्थ्य पर जागरुकता बढ़ाने के लिए बेंगलुरु में अलग तरह की ये पहल सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. सड़कों पर लगी दिल के आकर की ट्रैफिक लाइट्स लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि हार्ट शेप सिंबल का उपयोग करके जागरुकता फैलाने की कोशिश काफी हद तक कामयाब रही. इससे टेक सिटी को’हार्ट स्मार्ट सिटी’ बनाने में लोगों का योगदान भी बढ़ेगा और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा. हालांकि सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूज़न भी काफी आ रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

BengaluruBengaluru for making Heart healthbengaluru trafficheart shapedHeart Shaped Traffic Lights: बेंगलुरु में क्यों दिल के आकार की चमकी ट्रैफिक लाइटें? : Bengaluru for making Heart healthheart symbol displaytraffic lighttraffic light in bengalurutraffic lightsकर्नाटकट्रैफिक लाइटदिल की सेहतदिल शेपफोटो वायरलबेंगलुरु
विज्ञापन