Inkhabar logo
Google News
Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी ने किया ऐसा डांस, देखने वालों के उड़े होश

Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी ने किया ऐसा डांस, देखने वालों के उड़े होश

नई दिल्ली: Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी हरियाणवी की मशहूर डांसर्स में से एक हैं। यह अपने बोल्ड और सिजलिंग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। यह हसीना अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपना मुरीद बना लेती है। यही नहीं इस हसीना देखते ही लोग शोर मचाने लगते हैं। उनका स्टेज शो देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। एक बार फिर मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस मूव्स ने स्टेज पर तहलका मचा दिया है। आपको बता दें, एक बार फिर से मुस्कान बेबी का ये इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है।

• मुस्कान बेबी के बोल्ड मूव्स

“नई सी बोतल ला” के गाने पर मुस्कान बेबी के जो डांस मूव्स दिए हैं, वो देखने लायक है। आपको बता दें, हसीना के इस डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी व्हाइट कमीज़-सलवार में गजब के मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने पानी की बोतल पकड़ी हुई है। मुस्कान बेबी के इस वीडियो को देहाती ठुमका नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 605,458 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग उनके वीडियो पर कमेंट बॉक्स में जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

 

• इंटरनेट की नई सेंसेशन भाभी

इन दिनों इंटरनेट पर भाभी डांस ने आग लगाई हुई है। इसमें खास बात तो यह है कि लोग इन वीडियोज को काफी ज़्यादा पसंद करते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर एक भाभी ने अपना जलवा कुछ इस क़दर बिखेरा कि लोग इस भाभी के मुरीद हो गए। बता दें, इस वीडियो में भाभी की हॉटनेस देख लोग दीवाने हो रहे हैं।

• भाभी ने मारे लटके-झटके

आपको बता दें, इसी कड़ी में बीते दिनों देवर-भाभी का एक सुपरहॉट डांस वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी किस कदर देसी अंदाज में नाच रही है। भाभी तो भाभी…. देवर भी लटके झटके मारने में पीछे नहीं है। इस वीडियो में दोनों ने बॉलीवुड के मशहूर गाने “गोरे तन से सरकता जाए” पर आफत मचाने वाला डांस किया है। दोनों का ऐसा धमाल डांस काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

 

• भाभी ने दिखाए बोल्ड डांस मूव्स

अब भाभी के इन हॉट डांस मूव्स से कुछ ऐसा तहलका मचाया कि लोग कमेंट करते नहीं थक रहे। जी हाँ, गुलाबी लहँगे में यह भाभी खुद जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनका हुस्न भी उस कदर कातिलाना नज़र आ रहा। देखकर तो ऐसा लग रहा है कि भाभी का स्लीक फिगर सबको आहें भरने पर मज़बूर कर रहा है। भाभी के ऐसे जज़्बाती नाच को देखते हुए लोग अपने बेकाबू हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Tags

bhabhi dance performanceBhabhi Dance Videobhabhi ka danceDesi bhabhiDesi Bhabhi danceDesi Bhabhi dance with devarDesi Bhabhi hot DanceDesi Bhabhi on bollywood songdesi Haryanvi bhabhidevar Bhabhi danceDevar Bhabhi VideoHaryanvi bhabhi bold saree videoHaryanvi bhabhi bold videoHaryanvi bhabhi danceharyanvi bhabhi ka danceHaryanvi bhabhi viralHaryanvi bhabhi viral videoIndian Haryanvi bhabhi videoMuskan Babyold Haryanvi bhabhi videoSapna Choudharyदेवर भाभी का डांसभाभी डांसवायरल वीडियो
विज्ञापन