नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हम माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम महिला हलाला को लेकर अपने दर्द बयां कर रही है।
वीडियो में महिला कह रही है कि पहले वह अपने शौहर से निकाह करके घर में आई। कुछ दिन बाद उन्होंने तलाक दे दिया। ससुर के साथ मेरा हलाला किया गया। ससुर से निकाह के बाद उसके बच्चे की मां बन गई। ससुर से तलाक लेकर फिर अपने शौहर से निकाह की। बाद में उसने फिर से तलाक दे दिया। फिर अपने भाई से हलाला करने के लिए बोला। अब मैं उनकी भाभी बन जाऊं। एक तरह से मेरे साथ मजाक हो रहा है। कभी उनकी मां बन जाऊं, कभी भाभी बन जाऊं तो कभी बीबी बन जाऊं। यही सब करने के लिए मैं हूँ क्या?
शबीना आगे कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं होने पर मेरे शौहर ने मुझे तलाक दे दिया। मेरे शौहर ने घर में ये बात रखने के लिए ससुर के साथ मेरा हलाला करा दिया। उन्होंने मेरे से निकाह किया और 2017 में फिर से डिवोर्स दे दिया। मेरे घर वालों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई से हलाला करा दो। मैं सबके लिए तो वहां नहीं गई थी। अपने शौहर के साथ मैं रिश्ता बना सकती हूँ लेकिन उनके बाप-भाई सबके साथ संबंध तो नहीं रख सकती न। मेर घरवालों ने जब ऐतराज किया तो बोला साथ में ले जाने के लिए। पैर की जूती की तरह एक पहन रहे तो एक उतार रहे। हलाला ख़त्म हो जाना चाहिए।
1400 बच्चियों का रेप! भंग करो ब्रिटेन की संसद, एलन मस्क की किंग चार्ल्स से बड़ी अपील
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…