नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से तीसरी बार पैरोल मिली है. ऐसे में डेरा प्रमुख के आश्रम में काफी भीड़ जुटाई जा रही है. जहां सीओ व इंस्पेक्टर भी हत्या और बलात्कार के दोषी राम रहीम से मिलने के लिए आश्रम पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम रहीम को तलवार से केक काटते हुए देखा जा सकता है.
राम रहीम की ये फोटोज़ और तस्वीरें इस समय सवालों के घेरे में हैं. जिनमें राम रहीम को तलवार से केक काटते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये नज़ारा खूब वायरल हो रहा है. जब डेरे के सेवादार अनिल चावला से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को बताया कि केक तलवार से नहीं बड़े चाकू से काटा गया है।
28 अगस्त, 2017 को अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों से रेप का दोषी करार करते हुए 20 साल की सज़ा सुनाई. 17 जनवरी, 2019 को अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के जुर्म में गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद की सज़ा सुनाई थी. हरियाणा सरकार ने 24 अक्टूबर, 2020 के दिन गुरमीत राम रहीम को 1 दिन की पैरोल दी. ये पैरोल उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में बीमार मां से मिलने के लिए दी गई थी. हरियाणा सरकार ने गुरमीत राम रहीम को 21 मई, 2021 को एक बार फिर बीमार मां से मिलने के लिए 1 दिन की पैरोल दी.
अदालत ने 18 अक्टूबर, 2021 डेरा मैनेजर रंजीत सिंह के कत्ल के मामले में राम रहीम को दोषी करार करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद भी 7 फरवरी, 2022 को रेपिस्ट और कातिल बाबा गुरमीत राम रहीम को 21 दिनों की पैरोल दी गई. कातिल गुरमीत राम रहीम को फिर जून, 2022 के दिन हरियाणा सरकार ने एक महीने की पैरोल दे दी.अक्टूबर, 2022 में एक बार फिर हरियाणा सरकार ने रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल पर रिहा किया.
कातिल और रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम को इस साल के पहले ही महीने में 21 जनवरी, 2023 को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है. ऐसे में हरियाणा सरकार सवालों के कटघरे में आ खड़ी होती है. कानून सबके लिए एक होने के बाद सरकार दोषी राम रहीम पर इतना मेहरबान क्यों है?
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…