नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला टीचर छात्र को बेरहमी से पटती नज़र आ रही है. ये वीडियो कर्नाटक (Karnataka) के कड्डलोर जिले से सामने आया है. जानकारी के अनुसार ये एक सरकारी स्कूल का वीडियो है जहां पिटाई खाने वाला ये छात्र पहली कक्षा का छात्र है.
वीडियो की बात करें तो क्लास रूम में कुर्सी पर बैठी एक महिला टीचर दिखाई दे रही है. यह महिला टीचर पहली कक्षा के छोटे से बच्चे को काफी बुरी तरह से पीटती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार छात्रों का कसूर केवल इतना था कि वह गणित के सवालों को सही ढंग से हल नहीं कर पाए थे. वीडियो में दिखाई देने वाली टीचर जिला कुडुवेलिचवाडी स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली कन्नगी है. वीडियो को तब निकाला गया जब महिला टीचर पहली कक्षा के बच्चों की कॉपियां चेक कर रही थीं. इस दौरान महिला टीचर के आगे सामने तीन-चार बच्चे भी खड़े हैं.
शिक्षिका छात्र को गणित का सवाल हल ना कर पाने के लिए पीट रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पहले महिला छात्र को दो-चार बार छड़ी से पीटती है. इसके बाद वह बच्चों को शैतान भी बोलती हैं और कहती है कि तुम दूसरों की नक़ल करके ही पास होते हो. इस दौरान क्लास में बैठे किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जहां कक्षा में जमीन पर अन्य छात्र भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में महिला शिक्षक बच्चे से सिर, हाथ, कोहनी गाल पर एक के बाद एक कई बार छड़ी बरसाती है.
इतना ही नहीं महिला टीचर बच्चों को भला-भुला भी कह रही है. इस दौरान टीचर की मार से बच्चे थर-थर कांप रहे हैं. बाद में शिक्षिका को इतना गुस्सा आता है कि वह उसकी कॉपी-किताब जमीन पर फेंक देती है. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने महिला शिक्षिका के खिलाफ एक्शन की मांग कर दी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?