नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बनाए जा रहे अश्लील वीडियोज लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही दिल्ली मेट्रो में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियो को लेकर लोगों ने वायरल गर्ल को जमकर लताड़ लगाई थी. इस बीच अब दिल्ली मेट्रो की तरह ही मुंबई के मरीन ड्राइव पर अश्लील डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में लड़की पब्लिक के सामने अभद्र डांस करती दिख रही है. वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त वहां कई बच्चे घूमने आए हुए थे. सभी बच्चे लड़की की इस हरकत को देख रहे थे. सोशल मीडिया पर लोग लड़की के पब्लिक प्लेस पर अश्लील डांस करनें के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने दी अपनी राय
बता दें कि मुंबई के मरीन ड्राईव पर लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं. ऐसे में लड़की की अश्लील हरकत को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. एक यूजर ने लिखा, पब्लिक प्लेस पर लड़की द्वारा की गई हरकत कतई बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए, मुंबई पुलिस को तुरंत महिला पर कार्रवाई करनी चाहिए. अन्य ने लिखा, दिल्ली हो या मुंबई, ऐसे लोग जहां भी होंगे अश्लीलता फैलाएंगें. इसके अलावा लोग सोशल मीडिया पर लड़की की अपने तरीके से ट्रोलिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
चलती बाइक पर अश्लील हरकत करने वाला कपल गिरफ्तार, दोनों ने मांगी माफी, देखें वीडियो