नई दिल्ली : सड़क पर डांस कर रहे कपल को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. डांस करते समय लड़की ने हिजाब नहीं पहना था. ऊपर से कपल सड़क पर डांस कर रहे थे, जो इस कट्टर देश में बिल्कुल गलत माना जाता. दोनों के घर पर बीते साल अक्टूबर में छापा मारा गया था.
बहुत सी ऐसी चीजें होती है, जो दुनिया के कुछ देशों में बेहद आम हैं, लेकिन कुछ देशों में गुनाह माना जाता है. जैसे कि डांस करना, कुछ ऐसा ही मामला ईरान से सामने आया है. ईरान की राजधानी तेहरान के मेन स्क्वायर पर एक कपल ने डांस किया था. जिसके लिए कपल को 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
कपल के वायरल हुए वीडियो में देख सकते है कि 21 साल की अस्तियाज हघीघी अपने 22 साल के मंगेतर आमिर मोहम्मद के साथ बिना हिजाब पहने डांस कर रही हैं. कपल ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बता दें, ईरान में हाल ही में हिजाब को लेकर बहुत बवाल भी मचा था।
मिली जानकारी के अनुसार, कपल पर ‘अनैतिकता और दुराचार फैलाने’ और ‘विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को अवरुद्ध करने का इरादा रखने’ का आरोप लगाया गया था, अब इन्हें 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों को ‘विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को अवरुद्ध करने का इरादा रखने’ के आरोप में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
मिजान ऑनलाइन ने भी कहा कि कपल पर 26 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में लोगों को इकट्ठा होने के लिए प्रोत्साहित करने और दंगा फैलाने के लिए आरोप लगा है.
बता दें, न्यायाधीश अबोलकसेम सलावती ने कपल को दो साल के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है, साथ ही 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई है. सुरक्षा बलों ने कपल के घर पर 30 अक्टूबर को छापा मारा था. दोनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया.
फिर उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था. अस्तियाज अब भी जेल में हैं. दोनों को वकील तक नहीं दिया जा रहा है. कपल के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. दोनों का यूट्यूब चैनल भी हैं, जिस पर करीब पांच लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
कर्नाटक : कैलाश खेर पर ‘हम्पी उत्सव’ के दौरान फेंकी गई बोतल, 2 को हिरासत में लिया
Budget Session 2023 : घूमने वालों की हुई मौज, टूरिस्ट को मिलेगी ये छूट
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…