Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Ghaziabad : खिड़कियों से लटके…की स्टंटबाजी, गाड़ी सवार युवकों को भारी पड़ी हीरोगिरी

Ghaziabad : खिड़कियों से लटके…की स्टंटबाजी, गाड़ी सवार युवकों को भारी पड़ी हीरोगिरी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ नौजवान लड़के सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे हैं. ये सभी ईको स्पोर्ट्स कार में सवार हैं जिसकी खिड़कियों पर लटकर ये सब लड़के स्टंटबाजी कर रहे […]

Advertisement
  • January 11, 2023 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ नौजवान लड़के सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे हैं. ये सभी ईको स्पोर्ट्स कार में सवार हैं जिसकी खिड़कियों पर लटकर ये सब लड़के स्टंटबाजी कर रहे थे. जब इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने तीन लड़कों को गिफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए यह कार भी सीज कर ली है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार ये वीडियो 8 जनवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट रोड पर अभयखंड के पास से वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ लड़के खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे थे. इन्हीं में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. बिना किसी देरी के पुलिस ने इन युवकों पर कार्रवाई की और एक्शन लिया.

 

पुलिस हुई चौकन्नी

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में कुल 5 लड़के दिखाई दे रहे थे. जिनमें से 3 लड़कों को पकड़ लिया गया है. इन तीनों की पहचान बतौर उबेर, समीर और इरफान हुई है. ये सभी लड़के दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन व मंडावली के रहने वाले हैं. हैरानी की बात ये है कि इन सभी की उम्र 19 से 21 साल के लगभग है. जिस गाड़ी का इस्तेमाल वीडियो में किया गया है वह दिल्ली नंबर की ईको स्पोटर्स कार है. अब इस गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि लाल रंग की कार पर भी कुछ लड़के हुड़दंग कर रहे थे. फिलहाल इन लड़कों की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बता दें, बीते दिनों इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमें कुछ लड़के तीन बाइकों पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे.

गाड़ी हुई सीज

हाल ही में मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्जन कार सवारों ने एक घंटे तक सड़क पर अपना कब्जा रखा और स्टंटबाजी करते रहे. इसके अलावा UP के बरेली में नैनीताल हाईवे पर स्टंट का वीडियो सामने आया था. जहां 3 बाइक पर 14 लड़के सवार थे. इनमें एक बाइक पर 6 लड़के स्टंट कर रहे थे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement