Inkhabar logo
Google News
Ghaziabad : एंट्री को लेकर विवाद फिर गार्ड पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

Ghaziabad : एंट्री को लेकर विवाद फिर गार्ड पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

नई दिल्ली : इन दिनों गार्ड के साथ मारपीट करने के वीडियोज़ जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बार भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आम रेसीडेंट और सोसायटी के गार्ड के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार रेसीडेंट और गार्ड के बीच एंट्री को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई.

वीडियो में क्या?

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स गार्ड द्वारा कुछ पूछने पर आगबबूला हो जाता है. इसके बाद वह व्यक्ति गार्ड को जमकर थप्पड़ मारता है. इसी बीच गार्ड अपना बचाव करने की भी कोशिश करता है लेकिन वह नहीं कर पाता. तभी बीच में एक महिला आती है जो गार्ड से व्यक्ति को अलग करती है और ये मारपीट थम जाती है. ये पूरी घटना सोसायटी गेट पर लगे एक सीसीटीव में कैद हो गई. जिसके बाद वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

इस सोसायटी की है घटना

वीडियो वायरल होने के बाद मामले को पुलिस ने अपने संज्ञान में लिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना 10 अक्टूबर की नंदग्राम थाना क्षेत्र की है. राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसायटी में गार्ड और आरोपी शख्स के बीच यह मारपीट हुई. दरअसल सोसायटी में जब नया शक्स दिखाई दिया तो गार्ड ने उससे आने की वजह पूछी. इसके बाद युवक गुस्से से पागल हो गया और उसने गार्ड से मारपीट की जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने पीड़ित गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया है.

वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह ये व्यक्ति गार्ड के साथ मारपीट कर रहा है. एक महिला दोनों को छुड़ाती है और ये मामला ख़त्म हो जाता है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से इस तरह की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है. जहां किसी गार्ड के साथ बद्सलूकी की जा रही हो. खासकर ये घटनाएं दिल्ली एनसीआर, गजियाबाद और नॉएडा से अधिक सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

abused the guardAbusive boy of ghaziabadabusive girls in NoidaAjnara Homes Societyintoxicated girlsmisbehaved with guardअजनारा होम्स सोसायटीगार्ड को दी गालीगार्ड से बदसलूकीनशे में धुत्त लड़कियांनोएडा की गालीबाज लड़कियांनोएडा में गालीबज युवतियां
विज्ञापन