जयपुर : राजस्थान के अलवर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीछे भाजपा जनाक्रोश महासभा का पोस्टर लगा हुआ है और आगे एक स्टेज डांसर जमकर ठुमके लगा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल रहा है कि कैसे बीजेपी की सभा किसी […]
जयपुर : राजस्थान के अलवर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीछे भाजपा जनाक्रोश महासभा का पोस्टर लगा हुआ है और आगे एक स्टेज डांसर जमकर ठुमके लगा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरत में डाल रहा है कि कैसे बीजेपी की सभा किसी बार का माहौल लग रही है.
वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जहां वीडियो में कार्यक्रम के जिस मंच पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे थे उसी मंच पर महिला डांसर्स जमकर ठुमके लगा रहे है. अलवर के कठुमर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ली से वीडियो सामने आया है. बीते दिनों यहां पर भाजपा की जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटाने के लिए ऐसी तरकीब लगाई गई कि यह भीड़ अब चर्चा में आ गई है. भीड़ जुटाने के लिए स्टेज डांसर को बुलाया गया और काफी समय तक स्टेज पर अश्लील डांस हुआ, लेकिन नेता नदारद दिखाई दिए.
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता बड़े बैनर को हटाकर उसे एकत्रित करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच महिला डांसर जमकर ठुमके लगा रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसे कांग्रेस नेताओं की साजिश बताया. दरअसल उनका कहना था कि भाजपा की जन आक्रोश रैली में मिल रही अपार भीड़ को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने ऐसी ओछी हरकत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो तब का है जब जनाक्रोश सभा समाप्त हो गई थी. इसके बाद स्टेज पर कांग्रेस नेताओं द्वारा डांस करवाया गया.
उन्होंने दावा किया कि इस वीडियो से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय विधायक और कांग्रेसी नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के मंच पर महिला डांसर को बुलाकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नेता कार्यक्रम से चले गए थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार