नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पिता को अपनी बेटी की विदाई पर रोते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में विदाई को लेकर भावुक गाना भी चल रहा है. अब आप कहेंगे कि इसमें क्या नयी बात है. अगर एक पिता शादी के बाद अपनी बेटी को विदा करता है तो वह जरूर रोएगा. लेकिन इसके बाद पिता ने जो किया वो वाकई आपके चेहरे पर भी एक लंबी से स्माइल लेकर आ जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शादी के बाद विदाई की जा रही है. विदाई में दुल्हन अपने पिता के गले लग कर रो रही है. पिता भी रोते और भावुक होते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान अचानक जब दुल्हन पीछे मुड़ती है तो उसके पिता का अंदाज़ ही बदल जाता है. वह एक टांग उठाकर नाचने लगते हैं और ख़ुशी से चेहरा खिल उठता है. वाकई इस तरह की भावुक स्थिति में पिता का ये डांस और रिएक्शन अब लोगों को चौंका रहा है. लोग पिता के इस मस्त मौला अंदाज़ को देख कर खूब ठहाके लगा रहे हैं. इतना ही नहीं जब बेटी वापस पलट कर अपने पिता को देखती है तो वह एक बार फिर रोने का नाटक करने लगते हैं. ये बात लोगों को और भी ठहाके दे रही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को sabjihunter नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है. वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर करीब एक लाख लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी खूब देखा जा रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘इमोशनल डैड’ (Emotional Dad) यानी भावुक पिता. लेकिन वीडियो देख कर तो ऐसा नहीं लगता. अब लोग इस वीडियो को देख कर खूब मजे ले रहे हैं. अपनी बेटी की शादी में इस तरह का ड्रामा करना और लोगों को हसाने का कलेजा भी एक पिता में ही होता है. आप भी देखें इस मजेदार वीडियो को.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…