वायरल: चलती बाइक पर लैपटॉप चला रहा था शख्स, ऑफिस को लेकर यूज़र्स ने की खिचाईं

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियोज़ और फोटोज वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ या तस्वीरों में कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर यकीन नहीं होता कि इंसान अपने जीवन में किस स्थिति में क्या कर सकता है. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें […]

Advertisement
वायरल: चलती बाइक पर लैपटॉप चला रहा था शख्स, ऑफिस को लेकर यूज़र्स ने की खिचाईं

Riya Kumari

  • July 10, 2022 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियोज़ और फोटोज वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ या तस्वीरों में कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर यकीन नहीं होता कि इंसान अपने जीवन में किस स्थिति में क्या कर सकता है. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति चलती बाइक पर सवार होकर लैपटॉप चलाता और अपने ऑफिस का काम निपटाता नज़र आ रहा है. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

बॉस को खरी-खोटी

इस फोटो पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शख्स के बॉस को खरी-खोटी सुनाई है और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही है. वहीं कुछ लोग शख्स को “डू इट एएसएपी” (Do It ASAP), “इट्स अर्जेंट” (It’s Urgent) जैसे शब्दों पर प्रतिक्रिया करने से पहले सोचने की सलाह दे रहे हैं. बता दें, इस तरह के शब्दों का अक्सर लोग आपके कर्मचारियों के जीवन पर प्रभाव जमाने के लिए कहते हैं. जो कई बार खतरनाक मोड़ भी ले लेता है.

खतरे में ना डालें जान

कई सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि इस तरह से शख्स अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहा है जो बेवकूफी है. एक यूजर लिखता है कि फोटो को बेंगलुरु से जोड़ना गलत है, तस्वीर कहीं की भी हो सकती है. बता दें, लोग इसे बेंगलुरु का बता रहे हैं. दूसरे यूजर ने तो ये तक कह दिया कि किसी की तस्वीर उससे बिना पूछे लेना उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन करना है. बहरहाल, अब इस तस्वीर को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement