Advertisement
  • होम
  • Viral
  • कर्मचारी ने बॉलीवुड सॉन्ग लिखकर दिया इस्तीफा, पढ़कर लोगों की उड़ गई नींद

कर्मचारी ने बॉलीवुड सॉन्ग लिखकर दिया इस्तीफा, पढ़कर लोगों की उड़ गई नींद

नई दिल्ली : बिजनेसमैन हर्ष गोयनका, यूट्यूब इंडिया से लेकर कई सोशल मीडिया पर शॉर्ट इस्तीफे की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि एक ऐसे ही इस्तीफे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने बॉलीवुड सॉन्ग लिखकर अपने बॉस को इस्तीफा दिया. इस्तीफा हो रहा है जमकर […]

Advertisement
  • June 27, 2022 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिजनेसमैन हर्ष गोयनका, यूट्यूब इंडिया से लेकर कई सोशल मीडिया पर शॉर्ट इस्तीफे की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. बता दें कि एक ऐसे ही इस्तीफे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने बॉलीवुड सॉन्ग लिखकर अपने बॉस को इस्तीफा दिया.

इस्तीफा हो रहा है जमकर वायरल

जब कोई अपनी नौकरी से परेशान हो जाता हैं तो वह इस्तीफा दे देता हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जिन्हें कोई परवाह नहीं होती कि उन्होंने इस्तीफे में क्या लिखा है. पिछले कुछ दिनों से शॉर्ट इस्तीफा देने का ट्रेंड बना हुआ है. हर्ष गोयनका से लेकर यूट्यूब इंडिया जैसे कई सोशल मीडया प्लैटफॉर्म्स पर शॉर्ट इस्तीफे की तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इन दिनों एक और इस्तीफे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने बॉलीवुड सॉन्ग लिखकर अपने बॉस को इस्तीफा दिया.

बॉलीवुड अंदाज में लिखा इस्तीफा

इस तरह के इस्तीफा लिखना एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है. कई लोग अपने नौकरी के दौरान सीखने के लिए अपने बॉस को लंबे पत्र लिखते हैं. कुछ लोग विदाई के दौरान संपर्क में रहने के लिए वादा भी करते हैं. बहुत लोग ऐसे भी होते है जो सीधे अपने मुद्दे पर आना पसंद करते हैं.

लिखा ‘मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो’

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे लेटर देखने को मिल रहे हैं जो बहुत ही कम शब्दों का होता है। एक सख्स ने इस्तीफे पत्र में बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग “मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो” लिखा है. बता दें, यह गाना फिल्म “हम हैं राही प्यार” का है. अब यह त्यागपत्र खूब वायरल हो रहा है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement