Advertisement
  • होम
  • Viral
  • चिलचिलाती धूप में केवल टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, VIDEO

चिलचिलाती धूप में केवल टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, VIDEO

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला टूटी हुई कुर्सी को सहारा बनाकर कड़ी धुप में चल रही है. वीडियो के पीछे की कहानी आपको भी हैरान कर देगी जहां बुज़ुर्ग महिला नंगे पैर कुर्सी को सहारा बनाकर मुश्किल से चल पा रही […]

Advertisement
चिलचिलाती धूप में केवल टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, VIDEO
  • April 21, 2023 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला टूटी हुई कुर्सी को सहारा बनाकर कड़ी धुप में चल रही है. वीडियो के पीछे की कहानी आपको भी हैरान कर देगी जहां बुज़ुर्ग महिला नंगे पैर कुर्सी को सहारा बनाकर मुश्किल से चल पा रही है. दरअसल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बुज़ुर्ग महिला पेंशन लेने के लिए बैंक जा रहे थी.

वित्त मंत्री ने जताई नाराज़गी

इस वीडियो पर बैंक के मैनेजर का कहना है कि उँगलियों के निशान यानि फिंगर प्रिंट की वजह से महिला को दिक्कत हो रह है. वह जल्द ही बुज़ुर्ग महिला की समस्या का समाधान करेगा. उधर इंटरनेट की दुनिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूज़र्स भड़क उठे हैं. यूज़र्स बैंक को खरी-खोटी भी सूना रहे हैं. साथ ही यूज़र्स का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बुज़ुर्ग महिला को बैंक तक बुलाना बेहद गलत और अमानवीय है. इतना ही नहीं खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वीडियो को साझा करते हुए नाराज़गी जताई है. उन्होंने SBI को टैग करते हुए ट्वीट किया है.

SBI को लगाई फटकार

वित्त मंत्री ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक से सवाल पूछा है कि इसका संज्ञान लें और मानवीयता का कार्य करें. क्या वहां कोई बैंक मित्र (Bank Mitra) नहीं है? समाचार एजेंसी की मानें तो वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की उम्र 70 वर्ष है. महिला का नाम सूर्या हरिजन बताया जा रहा है जो ओडिसा के झारीगांव स्थित SBI ब्रांच से अपनी पेंशन निकलवाने के लिए इतनी मशक्कत करते हुए जा रही थी. इसी बीच किसी ने महिला को कड़ी धूप में इस स्थिति में देखा और उसका वीडियो बा लिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रहा। वीडियो में भी साफ़ दिखाई दे रहा है कि महिला कितनी परेशानी का सामना कर रही है.

बैंक मैनेजर ने दिया ये जवाब

दूसरी ओर बैंक के SBI झारीगांव ब्रांच के मैनेजर का कहना है कि महिला की उंगलियां टूट गई हैं इसलिए उन्हें पैसे निकालने में काफी परेशानी हो रही है. वह इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेंगे. वहीं यूज़र्स भी इस वीडियो को लेकर SBI पर भड़कते नज़र आ रहे हैं. किसी ने SBI को कस्टमर फ्रेंडली होने की सलाह दी तो किसी ने कर्मचारियों को महिला के घर तक जाने को कहा.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement