Trending News: गूगल सर्च का AI वर्जन इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल गूगल AI ने पथरी हटाने के लिए अजीबोगरीब उपाए बताये हैं, जिसे जानकर लोगों का दिमाग घूम गया है। पथरी हटाने के लिए जहां लोग तरह-तरह की दवाइयां खा रहे हैं या फिर सर्जरी द्वारा उसे हटा रहे हैं। डॉक्टर आमतौर […]
Trending News: गूगल सर्च का AI वर्जन इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल गूगल AI ने पथरी हटाने के लिए अजीबोगरीब उपाए बताये हैं, जिसे जानकर लोगों का दिमाग घूम गया है। पथरी हटाने के लिए जहां लोग तरह-तरह की दवाइयां खा रहे हैं या फिर सर्जरी द्वारा उसे हटा रहे हैं। डॉक्टर आमतौर पर सलाह देते हैं कि अगर आप किडनी स्टोन से पीड़ित है तो खूब सारा पानी पीना चाहिए लेकिन गूगल AI के नए सुझाव ने सबको हैरान कर दिया है।
बता दें कि एक शख्स ने गूगल से किडनी स्टोन को जल्दी से हटाने का उपाय पूछा था, जिसका गूगल सर्च के लेटेस्ट एआई वर्जन ने अजीबोगरीब उपाय बताया। सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस यानी एसजीई ने व्यक्ति को पथरी हटाने के लिए यूरिन पीने की सलाह दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @dril नाम की आईडी से इस बात की जानकारी दी गई है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स को यूरिन पीने का सुझाव दिया गया है।
perfect. ready to go. ship it out pic.twitter.com/TrQfVzD4iV
— man of bible (@dril) May 5, 2024
पोस्ट में देखा जा सकता है कि शख्स ने गूगल पर सर्च किया कि ‘किडनी स्टोन को कैसे जल्दी से दूर करें’ . जिसका जवाब दिया गया है कि बहुत सारे तरल पदार्थ पिएं, जैसे कि पानी, नींबू सोडा या फलों का रस , अदरक का पानी। इसके अलावा हर 24 घंटे में कम से कम 2 क्वार्ट्स यानी 2 लीटर यूरिन पीने का लक्ष्य रखें। इस पोस्ट को अब तक 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि मैं सालों से ऐसा करता आ रहा हूं, मुझे पथरी नहीं है।
Read Also:
लड़के ने किया मेट्रो में लड़की के साथ ऐसा काम, देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, वीडियो हुआ वायरल