Inkhabar logo
Google News
मेरे बाप को नहीं जानते…दो लोगों को कुचलकर पाकिस्तानी लड़की ने दिखाए तैश, Video वायरल

मेरे बाप को नहीं जानते…दो लोगों को कुचलकर पाकिस्तानी लड़की ने दिखाए तैश, Video वायरल

नई दिल्ली। पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी महिला दो लोगों को जान से मारने के बाद मुस्कुराते हुए और भीड़ को धमकी देते हुए दिख रही है। वीडियो 19 अगस्त की है। बताया जा रहा है कि कराची के करसाज रोड पर हुए दुर्घटना में पिता-बेटी की मौत हो जाती है।

कौन है लड़की?

इस घटना की आरोपी नताशा दानिश को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। नताशा टोयोटा लैंड क्रूजर से पिता-बेटी को कुचल देती है। वायरल वीडियो में नताशा भीड़ के बीच मुस्कुराते हुए दिख रही है। पाकिस्तानी अख़बार के मुताबिक आरोपी की पहचान उद्यमी दानिश अली की पत्नी के रूप में हुई है। दानिश अली अहमद टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड चलाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trending Today Magazine 🔵 (@trendingtodaymagazine)

मेरे बाप को नहीं जानते

इस दुर्घटना में पिता-बेटी की मौत के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल बताये जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुस्सा जाहिर कर रहे। यूजर्स का कहना है कि दो लोगों की जान लेने के बाद भी महिला को पछतावा नहीं है। वह मुस्कुरा रही है। एक वीडियो में नताशा कह रही है कि तुम मेरे बाप को नहीं जानते हो।

 

नोटबुक पर भारत माता की तस्वीर देखकर मुस्लिम टीचर ने खोया आपा, हिंदू लड़की का किया शारीरिक शोषण

Tags

pakistanpakistani girlVIDEOvideo viral
विज्ञापन