Inkhabar logo
Google News
इंदौर : लड़कियों ने पिज्जा चेन गर्ल को पीटा, वायरल वीडियो पर फूटा फराह खान का गुस्सा

इंदौर : लड़कियों ने पिज्जा चेन गर्ल को पीटा, वायरल वीडियो पर फूटा फराह खान का गुस्सा

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर से इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़कियां एक पिज्जा चेन की कर्मचारी को सरे राह जमकर पीट रही हैं. अब इस वीडियो पर बाकी के सोशल मीडिया यूज़र्स की तरह ही रत्न विशेषज्ञ और आभूषण डिज़ाइनर फराह खान अली का रिएक्शन आया है.

क्या है वीडियो में?

मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में सरेआम पिज्जा चेन की एक कर्मचारी की पिटाई का मामला वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में चार लड़कियों को एक लड़की के साथ मारपीट करता देखा जा सकता है. वीडियो में लड़कियां इस लड़की की बेतहाशा पीट रही हैं. जहां चार लड़कियों ने इस एक लड़की के बाल पकड़ कर यहां तक की लाठी और मुक्कों से जमकर पीटा गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में इस लड़की को बुरी तरह से रोता हुआ भी देखा जा सकता है. कैसे वह अपने हाथ जोड़कर जमीन पर भी लेट जाती है.

क्या बोलीं फरहा खान अली

अब इस वीडियो को लेकर मशहूर डिजाइनर फराह खान अली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए सवाल भी किया. इस वीडियो को लेकर वह बुरी तरह से नाराज़ हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए पुछा है कि, हमारे देश में क्या हो रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि क्यों इस तरह लोगों को मारने की छूट मिलती है. हम सभी एक अहिंसक देश में रहते हैं. देखिए ये क्या होता जा रहा है. सिक.बता दें, यह पूरा मामला इंदौर का है. जहां इन चारों लड़कियों को बस यह लगा कि यह लड़की उन्हें घूर रही है तो इतनी सी बात के लिए लड़कियों ने उसे पीट दिया. फिर होना क्या था.. इन चार बेरहम लड़कियों का गुस्सा अकेली लड़की पर डंडों, चप्पलों और लात घूंसों से टूट पड़ा.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

Farah Khan Alimadhya pradeshMadhya Pradesh Girl VideoMadhya Pradesh VideoMadhya Pradesh Viral VideoPizza Girl
विज्ञापन