महिला ने पहली शादी की फिर दूसरी शादी की मगर दो पति होने के बावजूद भी उदास थी. दो पति मिलकर भी महिला को वह शारीरिक सुख नहीं दे पा रहे थे. जो महिला की चाहत थी. फिर महिला के लाइफ में तीसरे यानी बॉयफ्रेंड की एंट्री होती है.
नई दिल्ली: अधिकतर लोगों की लाइफ में एक ही लाइफ पार्टनर होता है. हमारे यहां तो एक बार शादी होने के बाद महिला दूसरे के बारे में सोचती भी नहीं है. परंतु कुछ लोगों की सोच इससे परे होते है. वह शादी-शुदा होते हुए भी दूसरे शादी करने से बाज नहीं आते है. भारत के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक भी उन्ही में से एक है. परंतु आज हम ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसने अरमान मलिक को भी पीछे छोड़ दिया है.
बता दें महिला ने पहली शादी की फिर दूसरी शादी की मगर दो पति होने के बावजूद भी उदास थी. दो पति मिलकर भी महिला को वह शारीरिक सुख नहीं दे पा रहे थे. जो महिला की चाहत थी. फिर महिला के लाइफ में तीसरे यानी बॉयफ्रेंड की एंट्री होती है. जिसके बाद महिला की जिंदगी में खुशी आती है. बता दें ये महिला केन्या स्टिवेंस है. इससे पहले भी केन्या की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसने बताया था कि मैंने दो मर्दो से शादी की. वो दोनों ही मुझसे बहुत प्यार करते है. और हम एक ही घर में रहते है. केन्या के पहले पति का नाम कार्ल है इसके साथ केन्या पिछले 26 साल से रह रही है. वही दूसरे पति का नाम टाइगर है. इसके साथ वह पिछले दस साल से रह रही है.
केन्या ने बताया कि वो और उनके दोनों पति एक घर में साथ रहते है और वो भी खुशी-खुशी केन्या ने बताया कि उनके पहले पति का बिजनेस है. वो और उनके पहले पति ने मिलकर कई कंपनियां खोली है. इसके साथ ही कई सारी किताब भी लिखी है. जबकि दूसरे पति इनवेस्टर है. केन्य़ा ने कहा कि उनके दोनों पति उनके शरीर के दो हिस्से है. लेकिन वो दोनों मिलकर भी मुझे खुश नहीं रख पा रहे थे. इसलिए उन्होंने तीसरे की जरूरत पड़ी.
ये भी पढ़े: कार्तिकेय शर्मा ने संसद में उठाया AI की चुनौतियों का मामला, सरकार ने दिया ये जवाब