Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Delivery Boy: आर्यन खान जैसे दिखाई देने वाले जोमैटो ब्यॉय का डांस हुआ वायरल, लोग बोले यह है असली टैलेंट

Delivery Boy: आर्यन खान जैसे दिखाई देने वाले जोमैटो ब्यॉय का डांस हुआ वायरल, लोग बोले यह है असली टैलेंट

Aryan Khan: हमेशा सोशल मीडिया किसी न किसी का टैलेंट वायरल होता रहता है, इस समय एक ऐसे ही टैलेंट से भरा वीडियो वायरल हो रहा है जो आर्यन खान जैसे दिखने वाले एक जोमैटो ब्यॉय का है. इस जोमैटो ब्यॉय ने गजब का डांस किया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके […]

Advertisement
Delivery Boy: Dance of Zomato boy who looks like Aryan Khan went viral, people said this is real talent
  • June 1, 2024 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Aryan Khan: हमेशा सोशल मीडिया किसी न किसी का टैलेंट वायरल होता रहता है, इस समय एक ऐसे ही टैलेंट से भरा वीडियो वायरल हो रहा है जो आर्यन खान जैसे दिखने वाले एक जोमैटो ब्यॉय का है. इस जोमैटो ब्यॉय ने गजब का डांस किया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके डांस के पसंद करने की वजह सिर्फ यह नहीं है कि उसका डांस अच्छा है बल्कि दूसरी वजह है कि वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के जैसा दिखता है. इसके डांस को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह है असली टैलेंट.लोग इस लड़के को आर्यन खान से तुलना भी कर रहे हैं.

सोशल नीडिया इंफ्लुएंसर है डिलीवरी ब्यॉय

इस लड़के का नाम अभय सिंह जो जोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता है. इस लड़के का लुक देखकर लगता है कि यह किसी हीरो से कम नही है. लुक तो हीरो जैसा है ही इसके साथ ही यह डांस भी कमाल का करता है. आगर इस लड़के को देखा जाए तो किसी फिल्म या वेब सीरीज में हीरो बनने के लिए एकदम रेडी मटेरियल सा लगता है. यह लड़का डिलीवरी ब्यॉय होने के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी है. वायरल होने वाले वीडियो में अभय सिंह बिलकुल हीरो की तरह डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के का लुक भी काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. सबसे कमाल की बात ये है कि इस लड़के ने अपना यह वीडियो किसी स्टाइलिश ड्रेस में नहीं बल्कि जोमैटो की यूनिफॉर्म में ही बनाया है. जिससे जोमैटो कंपनी का प्रचार भी हो रहा है.

यूजर ने वीडियो पर दिया रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर अभय सिंह के इस वीडियो पर उसके फॉलोअर्स और फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर रिेएक्ट करते हुए लिख कि किस को ये पहली नजर में आर्यन खान लगा है. जबकि दूसरे यूजर ने कहा- हां बिलकुल. तीसरे यूजर ने लिखा कि यार तू तो हीरो बन ही गया है. ऐसे ही एक और यूजर ने लिखा- तुम जल्द ही परदे पर नजर आओगे. जबकि एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि- अब पता चला, तुम्हारा ऑर्डर आने में देर क्यों लगती है. हम आपको बता दें कि अभय सिंह के इंस्टा अकाउंट पर 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें- Aryan Khan: आर्यन खान की बेबसीरीज ‘स्टारडम’ की शूटिंग हुई खत्म, केक काटकर जश्न मनाने का वीडियो हुआ वायरल

Advertisement