नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी स्पीड से ज़्यादा वायरल होने वाली वीडियोज़ के लिए जानी जाने लगी है. आए दिन दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियोज़ सामने आते रहते हैं इसी कड़ी में इस समय सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल और दो महिलाओं के बीच गर्मागर्मी देखी जा सकती है.
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि एक कपल मेट्रो के अंदर खड़े थे जिनका मेट्रो में एक साथ खड़ा होना पास खड़ी आंटी को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. इसके बाद आंटी ने प्रेमी जोड़ी को टोक दिया जिसके बाद कपल और अंटियों के बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ओर से खूब बहसबाजी चल रही है. जहां मेट्रो में मौजूद एक कपल की हरकतों से एक आंटी चिढ़ जाती है जिसके बाद वह कपल से बहस करने लगती हैं.
वीडियो में आंटी कहती हैं जो करना है घर में करो यहां नहीं…थोड़ी शर्म आनी चाहिए. इस पर युवक ने भी कहा कि क्या खड़े होकर मेट्रो में बात करना गलत है और शर्म किस बात की. इसपर आंटी जी इतनी चिढ़ जाती हैं कि कपल आंटियों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है. इसके बाद कपल कहता है कि आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है अपने काम से मतलब रखें. इस बहसबाजी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो पर कमेंट कर रहा है और बता रहा है कि उसके अनुसार कौन सही या कौन गलत है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के यूज़र ने शेयर किया है. यूज़र ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, मेट्रो के भीतर एक कपल के खड़े होने का तरीका आंटी को पसंद नहीं आया. ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो का है जहां वीडियो 26 जून को शेयर किया गया है. 7.4 लाख से अधिक लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं वहीं लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…