Advertisement
  • होम
  • Viral
  • हम क्यों शर्म करें… दिल्ली मेट्रो में कपल और आंटी के बीच तीखी बहस का Video Viral

हम क्यों शर्म करें… दिल्ली मेट्रो में कपल और आंटी के बीच तीखी बहस का Video Viral

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी स्पीड से ज़्यादा वायरल होने वाली वीडियोज़ के लिए जानी जाने लगी है. आए दिन दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियोज़ सामने आते रहते हैं इसी कड़ी में इस समय सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल और दो महिलाओं के बीच […]

Advertisement
  • June 28, 2023 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपनी स्पीड से ज़्यादा वायरल होने वाली वीडियोज़ के लिए जानी जाने लगी है. आए दिन दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई वीडियोज़ सामने आते रहते हैं इसी कड़ी में इस समय सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल और दो महिलाओं के बीच गर्मागर्मी देखी जा सकती है.

तीखी बहस का वीडियो वायरल

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि एक कपल मेट्रो के अंदर खड़े थे जिनका मेट्रो में एक साथ खड़ा होना पास खड़ी आंटी को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. इसके बाद आंटी ने प्रेमी जोड़ी को टोक दिया जिसके बाद कपल और अंटियों के बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ओर से खूब बहसबाजी चल रही है. जहां मेट्रो में मौजूद एक कपल की हरकतों से एक आंटी चिढ़ जाती है जिसके बाद वह कपल से बहस करने लगती हैं.

आंटी को युवक का जवाब

वीडियो में आंटी कहती हैं जो करना है घर में करो यहां नहीं…थोड़ी शर्म आनी चाहिए. इस पर युवक ने भी कहा कि क्या खड़े होकर मेट्रो में बात करना गलत है और शर्म किस बात की. इसपर आंटी जी इतनी चिढ़ जाती हैं कि कपल आंटियों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है. इसके बाद कपल कहता है कि आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है अपने काम से मतलब रखें. इस बहसबाजी का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो पर कमेंट कर रहा है और बता रहा है कि उसके अनुसार कौन सही या कौन गलत है.

 

वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के यूज़र ने शेयर किया है. यूज़र ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, मेट्रो के भीतर एक कपल के खड़े होने का तरीका आंटी को पसंद नहीं आया. ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो का है जहां वीडियो 26 जून को शेयर किया गया है. 7.4 लाख से अधिक लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं वहीं लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है.

Tags

Breaking Trending News hindi couple and aunty fight Couple Fight With Aunty In Delhi Metro couple viral video delhi delhi metro Delhi metro viral video Delhi Metro viral video fight between couple and aunties Latest Trending News in Hindi Metro viral video Trending Latest News Trending news trending news in hindi Trending News photos Trending News Videos Trending ताज़ा ख़बर TV9 Hindi Trending ट्रेंडिंग की ताजा ख़बरें ट्रेंडिंग ख़बरें ट्रेंडिंग ताजा ख़बरें ट्रेंडिंग न्यूज ट्रेंडिंग फोटो ख़बरें ट्रेंडिंग ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रेंडिंग मुख्य समाचार ट्रेंडिंग वीडियो ख़बरें ट्रेंडिंग हिन्दी समाचार दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो में आंटी और कपल में हुई तीखी बहस दिल्ली मेट्रो में कपल और आंटी में लड़ाई दिल्‍ली मेट्रो वायरल वीडियो हम क्यों शर्म करें... दिल्ली मेट्रो में कपल और आंटी के बीच तीखी बहस का Video Viral हिंदी समाचार
Advertisement