नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से आये दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच आज दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे विवाद शुरू हो गया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो में कुछ लोग नारा-ए-तकबीर और अल्लाह की ताकत अली अली के नारे लगाते दिख रहे हैं। उद्योग भवन के पास लगे […]
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो से आये दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच आज दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे विवाद शुरू हो गया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो में कुछ लोग नारा-ए-तकबीर और अल्लाह की ताकत अली अली के नारे लगाते दिख रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो उद्योग भवन के पास का बताया गया है। जहां मुस्लिम भीड़ अल्लाह की ताक़त, अली अली” जैसे इस्लामिक नारे लगा रही है। साथ ही कुछ लोग एक खास शर्ट पहने देखे गए हैं, जिसके ऊपर “मकसद-ए-कर्बला” लिखा गया है। यात्रियों का कहना है कि जोर बाग़ स्टेशन के पास 50 के करीब मुस्लिम मेट्रो में चढ़ते हैं और उन्होंने इस तरह के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस वजह से वहाँ मौजूद यात्रियों को परेशानी हो रही थी।
Viral video of a muslim mob chanting Islamist slogans such as “Naare-e-…” and “Allah ki taqat, Ali Ali” in the Delhi Metro at Udyog Bhawan. They were also seen wearing shirts with slogans like “Maqsad-e-Karbala.” Passengers were disturbed & felt harrased pic.twitter.com/oS07194B56
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 12, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है। लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा है कि सार्वजनिक स्थानों पर चरमपंथी नारे और उत्तेजक पोशाक का ऐसा प्रदर्शन बेहद परेशान करने वाला है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में नारेबाज़ी और कर्बला का क्या काम? एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आखिर दिल्ली पुलिस कर क्या रही है।