Inkhabar logo
Google News
Dance: 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' गाने पर दो लड़कियों ने किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल

Dance: 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' गाने पर दो लड़कियों ने किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल

Dance: सोशल मीडिया पर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. कई बार तो कुछ ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिलज जाते हैं जिसे देखकर हंसी रुकती ही नहीं जबकि कभी-कभी ऐसा वीडियो भी आ जाता है जिसे देखकर हर कोई अपना माथा पकड़ लेता है. अब एक डांस (Dance) वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर आपको बॉलीवुड की दो दिग्गज हिरोइन माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला की याद आ जाएगी. इन दोनों लड़कियों ने लज्जा फिल्म के बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर डांस करती करती हुई दिखाई दे रहीं हैं. साड़ी में नजर आने वाली यह दोनों लड़कियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं उस पर उनके एक्सप्रेशन और मूव्स तो सोने पर सुहागा हैं.

लड़कियों के डांस को लोग कर रहे हैं पसंद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों लड़कियां अपना शानदार डांस (Dance) लोगों को दिखा रही हैं. इन दोनों लड़कियों के एक्सप्रेशन भी बहुत ही शानदार हैं. इन लड़कियों के कुछ सेकंड के वीडियो को ही देखकर लोग इतना इंप्रेस हो रहे हैं . सोचिए कि अगर इन दोनों का पूरा वीडियो लोगों को देखने को मिल जाएगा तो रिएक्शन कैसा होगा.इन दोनों के डांस को देखकर लोग बॉलीवुड की दो दिग्गज पुरानी हिरोइनों माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला को याद कर रहे हैं.

लड़कियां इस डांस को कर रही हैं टैग

लड़कियों के इस गजब के डांस (Dance को देखने के बाद इस डांस वीडियो को लड़किया अपने दोस्तों को भेज रही हैंं कि वो भी इस तरह से उनके साथ डांस करना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की ने लिखा- हम दोनों बेस्ट फ्रेंड को कोई और नहीं झेल सकता है. जबकि दूसरे ने लिखा- यार ये कितनी ऑसम हैं.ऐसे ही कमेंट लोग खूब सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है इससे पहले भी वीडियो वायरल हो चुके हैं. जिसमें लोग अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की बेटी के रोड शो में लौंडा डांस, DJ पर थिरके RJD समर्थक

Tags

Badi Mushkil Baba Badi MushkilBadi Mushkil Baba Badi Mushkil Dance VideoBadi Mushkil Baba Badi Mushkil viral videoGirls Dance VideoGirls Dance Viral VideoinkhabarLajja Dance VideoToday Dance VideoTwo girls Dance Videoviral dance videoViral videoबड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल
विज्ञापन