Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Dance: बीच सड़क पर आदमी ने ‘ले गई दिल मेरा मनचली’ गाने पर किया ऐसा डांस, लोगों ने लिए मजे

Dance: बीच सड़क पर आदमी ने ‘ले गई दिल मेरा मनचली’ गाने पर किया ऐसा डांस, लोगों ने लिए मजे

नई दिल्ली: लोग सोशल मीडिया पर लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए डांस (Dance) वीडियोज को शेयर करते रहते हैं. कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं कि लोग उसे देखकर इंप्रेस हो जाते हैं जिसकी वह खूब तारीफ करते हैं तो कुछ वीडियो ऐसी होती हैं कि देखकर लोग आश्चर्य चकित हो जाते हैं. आजकल ऐसा […]

Advertisement
Dance: A man did such a dance on the song 'Le Gayi Dil Mera Manchali' in the middle of the road, people enjoyed
  • May 18, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लोग सोशल मीडिया पर लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए डांस (Dance) वीडियोज को शेयर करते रहते हैं. कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं कि लोग उसे देखकर इंप्रेस हो जाते हैं जिसकी वह खूब तारीफ करते हैं तो कुछ वीडियो ऐसी होती हैं कि देखकर लोग आश्चर्य चकित हो जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में डांस कर रहे शख्स को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले लोगों को बेहद मजेदार लग रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गाडेकर काका नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

उछल कूदकर डांस कर रहा है शख्स

वायरल वीडियो में शख्स बीच सड़क में डिवाइडर के पास खड़ा होकर अजब-गजब डांस (Dance) करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह शख्स खलीबली-खलीबली गाने पर शख्स वीडियो में उछलते कूदते हुए डांस कर रहा है. डांस करने वाले शख्स के स्टेप्स बहुत ही मजेदार हैं इसके साथ ही उस आदमी का लुक भी कुछ कम नहीं है. आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए अंकल खुल कर अपना टैलेंट लोगों को दिखा रहे हैं.

लोगों ने अंकल के लिए मजे

इस वीडियो इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन बार से अधिक बार देखा जा चुका है. अंकल की इस वीडियो को लोग जमकर लाइक्स भी कर रहे हैं. गाडेकर काका के अकाउंट पर सिर्फ यह ही वीडियो नहीं है बल्कि और भी बहुत से वीडियो इसी तरहके हैं. जिसमें वह अपने अजब-गजब डांस (Dance) से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस बिंदास अंदाज के लिए लोग अंकल की तारीफ भी कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग उनके जमकर मजे लेते भी दिखे. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, काका ऐसा डांस करने पर पुलिस डंडे मारती हैं. जबकि दूसरे ने लिखा, ऐसा उछल रहे हैं, लगता है उड़ कर ही मानेंगे. और तीसरे यूजर ने लिखा यही हैं परी के पापा, अब बस करो.

ये भी पढ़ें- कॉलेज फेस्ट में डांस करते-करते लड़की ने उतार दी टी शर्ट, वीडियो वायरल

Advertisement